गंभीर के मुख्य कोच बनने की अफवाहों के बीच सौरव गांगुली का बड़ा बयान, पूछा- उन्होंने आवेदन किया क्या?

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 मई 2024। भारतीय टीम के नए कोच को लेकर जद्दोजहद जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। हालांकि, न ही बीसीसीआई और न ही गंभीर ने इसको लेकर कोई पुष्टि की है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक पोस्ट खूब वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने जो लिखा था उससे यह लगा था कि वह गंभीर के नए कोच बनने से खुश नहीं हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपने बयान से इसका खंडन किया है। गांगुली ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद पर किसी भारतीय को नियुक्त करने का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अगर गंभीर ने इसके लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे। हाल में समाप्त हुए आईपीएल में जीत की उनकी भूख और जुनून स्पष्ट नजर आया।

भारतीय कोच की नियुक्ति से खुश होंगे गांगुली

गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए भारतीय कोच नियुक्त करने के पक्षधर हैं क्योंकि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय कोच रखने के पक्ष में हूं क्योंकि हमारे देश में अपार प्रतिभा है। हमारे देश में बेहद कुशल खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।’

गंभीर को लेकर गांगुली का बयान

गांगुली से पूछा गया कि क्या कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे गंभीर इस भूमिका के लिए उपयुक्त व्यक्ति होंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘क्या उन्होंने (गंभीर) आवेदन किया है। क्योंकि पहले उन्हें आवेदन करना होगा और फिर उसी के बाद वह यह पद हासिल कर पाएंगे। मुझे लगता है कि 27 मई आवेदन की अंतिम तिथि थी। अगर वह (गंभीर) आवेदन करते हैं और अगर वह चाहते हैं, तो वह बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।’

गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने जीता आईपीएल खिताब

भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व बल्लेबाज गंभीर के मेंटर रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल में 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता था। गांगुली ने कहा, ‘आपने देखा होगा इस साल गंभीर ने केकेआर के लिए कितना शानदार काम किया। आप उनकी जीत की भूख और जुनून देख सकते थे। मेरा मानना है कि वह इस पद के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं।’

द्रविड़ विश्व कप के बाद पद से हटेंगे

मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी हाल में संकेत दिए थे कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी। शाह ने कहा था, ‘राष्ट्रीय टीम के लिए उपयुक्त कोच ढूंढने की गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की अच्छी समझ हो और जो इससे गुजरकर आगे बढ़े हों।’

टी20 विश्व कप को लेकर गांगुली का बयान

गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा, ‘भारत के पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है। भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा। इस टीम में काफी प्रतिभा है। भारतीय बल्लेबाजों को बेखौफ होकर खेलना चाहिए। यह एक ऐसी टीम है जिसमें (विराट) कोहली, रोहित (शर्मा), सूर्या (सूर्यकुमार यादव), (ऋषभ) पंत, (शिवम) दुबे, (हार्दिक) पांड्या, (रविंद्र) जडेजा, अक्षर (पटेल), (जसप्रीत) बुमराह, संजू (सैमसन) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हर एक खिलाड़ी भारत को जीत दिलाने की क्षमता रखता है तथा बेखौफ होकर खेलने से ही वह ऐसा कर सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए। विराट और रोहित को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। विराट आईपीएल में शानदार फॉर्म में था। वह महान खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Next Post

बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार - कांग्रेस

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 02 जून 2024। बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत के दामों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दिया है, यह अनुचित […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान