राम वन गमन पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का आज रायपुर जिले में दो स्थानों से प्रवेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

नयापारा सहित विभिन्न गावों में रैली का पुष्प पंखुडियों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत
जगह-जगह आरती और अभिनंदन

प्रतीक चिन्ह को लेकर रैली नयापारा से चंदखुरी के लिए हुए रवाना

संयुक्त रैली का चंदखुरी में होगा समापनः मुख्य मंत्री होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 17 दिसंबर 2020। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत सुकमा, जिले से प्रारंभ बाइक रैली आज सुबह रायपुर जिले के नयापारा में पहुंची। इस रैली का विभिन्न गावों सेमरा, टीला, कोलियारी, नवागांव आदि में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इसी तरह कोरिया जिले से 14 दिसंबर को प्रारंभ रैली भी आज महासमुंद जिले के सिरपुर, नदीमोड़ होते हुए रायपुर जिले में प्रवेश कर रही है। यह रैली बाद में संयुक्त रैली बनकर रायपुर जिले के माता कौशल्या की पावन धरा चंदखुरी पहंुचेगी जहां रैली के समापन समारोह में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

बाईक रैली के रायपुर जिले के सीमा में प्रवेश करने पर नयापारा में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री स्मृति ठाकुर, कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं कलश धारण करके राम धुन के बीच रामरथ की अगवानी की और आयोजन स्थल पर रामायण पाठ एवं भजन गुंजते रहे।

ज्ञात हो कि राज्य के दक्षिण में स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरू होकर चन्दखुरी पहुंचने वाली यह रथ यात्रा तोंगपाल, बास्तानार, बारसूर, विश्रामपुरी ,कोमलपुर, झुनझरा, सिहावा-नवापारा और राजिम होते हुए रायपुर जिले में प्रवेश की। पर्यटन रथ यात्रा और बाईक रैली में रामायण पुस्तक, प्रतीक चिन्ह लेकर बाईक के साथ होर्डिंग्स और वाहन साउण्ड सिस्टम सहित रैली ने रायपुर जिले में प्रवेश किया।

रायपुर जिले में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत् पर्यटन रथ यात्रा और बाईक रैली के प्रति ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है और गांव-गांव में ग्रामीण उक्त रथयात्रा का पुष्प पंखुडियों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर रहे हैं। जगह- जगह भगवान श्री राम, सीता मैया और लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अभिनंदन किया जा रहा है और उनकी आरती की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

किसानों की आय में वृद्धि के लिए एक हजार 36 करोड़ रूपए की चिराग परियोजना को विश्व बैंक ने दी स्वीकृति

शेयर करेमुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर विश्व बैंक ने दी स्वीकृति बस्तर संभाग के सात जिलों के 13 विकासखण्ड होंगे लाभान्वित गौठानों को केन्द्र में रखकर किया जाएगा परियोजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 17 दिसम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की पहल पर राज्य […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए