छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड्स 2025 में उत्कृष्टता का सम्मान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/(अनिल बेदाग)

मुंबई 10 मार्च 2025। मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में कल रात प्रतिष्ठित 14वें छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन पीपुल्स आर्ट्स सेंटर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर न्यायमूर्ति अभय माधव थिप्से (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पीपुल्स आर्ट्स सेंटर के संस्थापक एवं सचिव गोपकुमार पिल्लई के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। यह संपूर्ण आयोजन समर्पण, प्रतिभा और उत्कृष्टता को सलाम करने का एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। पुरस्कार समारोह के बाद कथकली नृत्य की एक मनमोहक प्रस्तुति ने इस शानदार शाम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।

सम्मानित हस्तियां – 2025

शिक्षा – डॉ. विश्वनाथ कर्णाड, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय, कृषि – श्री सुशील आर. बालदावा, छत्रपति संभाजी नगर, एथलेटिक्स – श्रीमती रज़िया शेख, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी, बड़ौदा, लेखक (अंग्रेज़ी) – श्री अजित मेनन, सबसे प्रेरणादायक अंग्रेज़ी लेखक, दिल्ली, लेखक (मराठी) – श्री प्रवीन डी. बांदेकर, केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, सावंतवाड़ी, व्यवसाय – श्री हरविंदर पाल टी. मेहता, बहुआयामी व्यवसायी, मुंबई, कलामंडलम – श्री गोपालकृष्णन, कथकली कलाकार, केरल, शास्त्रीय संगीत – श्रीमती मञ्जूषा पाटिल, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका, पुणे, शिक्षा में समानता – श्री रविंद्र करवे, संस्थापक, विद्यार्थी विकास योजना, अलीबाग, फिल्म निर्माता – श्री अदिनाथ कोठारे, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, अतिथि सत्कार (हॉस्पिटैलिटी) – श्री पुनीत छटवाल, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, IHCL, मुंबई, पत्रकारिता – श्री श्रीकांत बोझेवार, कंसल्टिंग एडिटर, महाराष्ट्र टाइम्स, मुंबई, चिकित्सा – डॉ. रघु ठोट्टा, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई, पर्वतारोहण – श्री विवेक शिवाडे, पर्वतारोहण में प्रेरक व्यक्तित्व, पुणे, चित्रकला – श्री सुहास बहुलकर, अंतरराष्ट्रीय कलाकार, मुंबई, परोपकार – श्री ए.एस. माधवन, संस्थापक, वॉरियर फाउंडेशन, केरल एवं मुंबई, लोक प्रशासन – डॉ. आमोद शर्मा, पूर्व बोर्ड सदस्य, एयर इंडिया, मुंबई, सार्वजनिक जीवन – डॉ. मंजू मंगल पी. लोढ़ा, चेयरपर्सन, लोढ़ा फाउंडेशन, टूरिज़्म और ट्रेवल्स – डॉ. सुभाष गोयल, फाउंडर चेयरमैन, STIC ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अभय माधव थिप्से (सेवानिवृत्त) ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचानना और प्रोत्साहित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

गोपकुमार पिल्लई, जो पिछले चार दशकों से पीपुल्स आर्ट्स सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने पर गर्व व्यक्त किया। यह आयोजन पीपुल्स आर्ट्स सेंटर द्वारा आयोजित 1063वां कार्यक्रम था, जिसने कला, संस्कृति और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड्स 2025 एक बार फिर उत्कृष्टता, समर्पण और समाज के प्रति योगदान का प्रतीक बना। यह आयोजन प्रेरणादायक क्षणों से भरपूर रहा, जिससे अगली पीढ़ी को महानता प्राप्त करने और समाज सेवा की भावना बनाए रखने की प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Next Post

ग्लैमर की दुनिया में सच्चा जुनून और प्रतिबद्धता ज़रूरी-मानुषी छिल्लर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 10 मार्च 2025। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की मेडिकल फील्ड से फिल्मों तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है। वह मानती हैं कि “ग्लैमर की दुनिया एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें सच्चा जुनून और प्रतिबद्धता आवश्यक है। आपको इसे वास्तव में पूरे मन से चाहना होगा।” […]

You May Like

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित....|....राहुल गांधी बोले – सनी जोसेफ न्याय और प्रगति की लड़ाई में करेंगे नेतृत्व....|....'ऑपरेशन सिंदूर' पर भाजपा का बड़ा बयान– यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं, आतंक के खिलाफ युद्ध है....|....छत्तीसगढ़ को पीएम का तोहफा: बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मंजूरी, सीएम साय ने किया आभार प्रकट....|....सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में विजयी रहेगा....|....दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बोले- थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार तैयार....|....कोल इंडिया के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र के पावर एवं एनआरएस सेक्टर के कोयला उपभोक्ताओं की बैठक एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित....|....हुडको ने रिकॉर्ड तोड़ वित्तीय नतीजों की घोषणा की....|....केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड....|....थाना सिटी कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को दिन भर मेहनत के बाद गिरफ्तार कर,भेजा जेल