भारत और इंग्लैण्ड के बीच तीसरा टी-20 मैच आज, राहुल की जगह रोहित की वापसी संभव

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। ओपनर लोकेश राहुल की जगह रोहित शर्मा को शामिल किया जा सकता है। तीसरे मैच में रोहित और ईशान ओपनिंग करते दिखेंगे। वहीं, इंग्लिश टीम दो स्पिनर्स आदिल राशिद और मोइन अली के साथ उतर सकती है।

दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं। टॉम करन की जगह बॉलर मार्क वुड को मौका मिल सकता है। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर सैम बिलिंग्स या स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली को शामिल किया जा सकता है।

राहुल ने 2 मैच में एक रन बनाया

ओपनर लोकेश राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह एक रन उन्होंने पहले मैच में बनाया था। दूसरे मुकाबले में वे खाता भी नहीं खोल सके। दोनों ही बार वे स्लिप में कैच आउट हुए। पहले मैच में उन्होंने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी, जो खाता नहीं खोल सके थे। दूसरे मैच में धवन की जगह ईशान किशन को मौका मिला। उन्होंने डेब्यू मैच में ही फिफ्टी लगाई थी।

मार्क वुड चोट से उबरे

इंग्लिश बॉलर मार्क वुड ने पहला टी-20 खेला था, जिसमें 20 रन देकर 1 विकेट लिया था। इंग्लैंड टीम यह मैच जीती थी। चोटिल होने के कारण वे दूसरा मैच नहीं खेल सके थे। कप्तान मोर्गन की मानें तो वे पूरी तरह फिट हो गए हैं। दूसरे टी-20 के बाद मोर्गन ने कहा था कि कोई बॉलर जो पहले मैच में 95 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से शानदार बॉलिंग करे और वह दूसरा मैच न खेले, तो आप उसे जरूर मिस करते हैं।

बेयरस्टो टेस्ट की लगातार 3 पारी में जीरो पर आउट हुए थे

वहीं, जॉनी बेयरस्टो का खराब फॉर्म जारी है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोनों मैच में 46 रन बनाए हैं। दूसरे मुकाबले में टीम को उनकी जरूरत थी, उस समय वे सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टी-20 सीरीज से पहले बेयरस्टो ने टीम इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद में दो टेस्ट खेले थे। इसमें वे लगातार 3 बार जीरो पर आउट हुए थे। एक पारी में वे सिर्फ 28 रन बना पाए थे।

कप्तान कोहली ने दो बार फैंस को चौंकाया

सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में कप्तान कोहली ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। पहले मैच से पहले कहा था कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने धवन को मौका दिया। दूसरे मुकाबले में उन्होंने धवन और अक्षर पटेल को बाहर कर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि सूर्यकुमार को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में कोहली प्लेइंग इलेवन में उन्हें बरकरार रख सकते हैं।

बॉलिंग में बदलाव होना संभव नहीं

गेंदबाजी में फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही रहेंगे। स्पिन डिपार्टमेंट को युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ही संभालते दिखेंगे। सुंदर ने अब तक दो मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। शार्दूल 2 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। कुछ दिग्गजों का मानना है कि कोहली तीसरे टी-20 में नवदीप सैनी या टी नटराजन को खिला सकते हैं। इसकी संभावना बेहद कम है, क्योंकि दोनों की फिटनेस रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

सूर्यकुमार के आने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर मजबूत

कोहली के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या संभालते दिखेंगे। अय्यर ने शुरुआती दोनों मैच में 75 रन बनाए हैं। वे जेसन रॉय (95 रन) के बाद दूसरे टॉप स्कोरर हैं। पहले मैच में मुश्किल समय में 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली थी। कोहली ने दूसरे मैच में नाबाद 73 रन बनाए थे। पंत ने 13 बॉल पर 26 रन जड़े थे।

तेवतिया और वरुण को डेब्यू का इंतजार

सीरीज के लिए 4 युवा प्लेयर ईशान किशन, राहुल तेवतिया, सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टीम में चुना गया। ईशान और सूर्यकुमार ने डेब्यू कर लिया है। अब तेवतिया और वरुण को इंतजार है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

  • इंडिया: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो/सैम बिलिंग्स/मोइन अली, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन/मार्क वुड और आदिल राशिद।

हेड-टु-हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में बराबरी का मुकाबला ही रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 8 और इंडिया ने भी इतने ही मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 8 टी-20 खेले, जिसमें से 4 जीते और 4 में ही हार मिली।

दोनों टीम के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गईं। इसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 3 सीरीज जीतीं। एक ड्रॉ रही। पिछली सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था।

कोहली के पास सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का मौका

कोहली एक कैच लेने के साथ ही सबसे ज्यादा कैच के मामले में दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल, कोहली के नाम टी-20 में 42 कैच दर्ज हैं। वे इस मामले में सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। भारतीयों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच के साथ टॉप पर हैं।

कोहली 2 कैच लेने के साथ ही ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे। इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (43 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (44 कैच) हैं। ओवरऑल साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 65 कैच के साथ टॉप काबिज हैं।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को केन्द्र ने सराहा, जिससे भाजपा को हो रहा अफसोस : कांग्रेस

शेयर करे15 साल में जो काम नहीं हुआ कांग्रेस सरकार ने ढाई वर्ष में किया : मो. असलम छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 16 मार्च 2021। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा भूपेश बघेल सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए