छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 05 दिसंबर 2024। राज्यपाल रमेन डेका की गरिमामयी उपस्थिति में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत आज राजभवन में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में सभी राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ,राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित उक्त राज्यों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।