पहली बार 200 टन कचरे से बना 70 टन कोयला, रमना चारकोल प्लांट में परीक्षण सफल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

वाराणसी 09 फरवरी 2023। वाराणसी के रमना में निर्माणाधीन कचरे से कोयला बनाने वाले प्लांट में 200 टन क्षमता वाली इकाई का परीक्षण बुधवार को किया गया। 200 टन कचरे से 70 टन कोयले का उत्पादन हुआ। एनटीपीसी के अधिकारियों के अनुसार प्लांट के सफल परीक्षण के बाद दो अन्य इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
एनटीपीसी की ओर से रमना में कचरे से कोयला बनाने वाला देश का पहला प्लांट बनाया जा रहा है। इस प्लांट से प्रतिदिन 600 टन कचरे से 200 टन कोयले का उत्पादन होगा। प्लांट में 200 टन क्षमता की दो और इकाइयां लगाई जाएंगी। इसके अलावा विकल्प के तौर पर एक और इकाई होगी। प्लांट की पहली इकाई से बुधवार को 70 टन कचरे का उत्पादन हुआ। कार्यदायी संस्था मैकावर बीके के महाप्रबंधक चंदर उदय सिंह ने बताया कि नगर निगम से मिले 200 टन कचरे से पहली बार में 70 टन कोयले का उत्पादन हुआ। कचरा गीला होने के कारण उत्पादन कम हो पाया है। एनटीपीसी के  वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रंजन ने बताया कि पहली इकाई का परीक्षण सफल रहा है। जल्द ही अन्य इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

ऐसे हुआ कोयले का उत्पादन
कार्यदायी संस्था के महाप्रबंधक ने बताया कि कचरे से कोयला बनाने तक की चार प्रक्रिया है। सबसे पहले नगर निगम से प्राप्त कचरे को अलग-अलग किया जाता है। इसके बाद इसे गरम करके नमी निकाली जाती है। इस कचरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर इसे फिर से गरम किया जाता है। इससे बने पाउडर को कोयले के आकार में ढाला जाता है। कचरे से कोयला बनाने वाले प्लांट की पहली इकाई का परीक्षण सफल रहा है। इसके बाद की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। दिसंबर तक प्लांट पूरी क्षमता के अनुसार बनकर तैयार होगा। – अजय राम, अधिशासी अभियंता, नगर निगम

Leave a Reply

Next Post

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद भावुक हुए केएस भरत, मैदान पर मां को लगाया गले

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नागपुर 09 फरवरी 2023। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (नौ फरवरी) को शुरू हुई। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए