महाराष्ट्र सरकार का फैसला :दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 23 नवंबर 2020। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के रोकथाम के लिए सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से महाराष्ट्र जाने वालों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर कोविड निगेटिव रिपोर्ट के इन राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। बगैर मास्क दिखने पर जुर्माना देना होगा।

दिल्ली में मोबाइल वैन शुरू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में मोबाइल वैन RT-PCR लैब की शुरुआत की। ICMR की यह मोबाइल वैन लैब कंटेनमेंट जोन के पास लगाई जाएगी। यहां कोई भी 499 रुपए देकर कोरोना की जांच करा सकेगा। इसकी रिपोर्ट भी महज 6 घंटे के अंदर आ जाएगी।

वहीं, दिल्ली में ITBP के कोविड-19 केयर सेंटर में बेड की क्षमता 2 हजार से बढ़ाकर 3 हजार की जाएगी। ITBP के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में दिल्ली-एनसीआर के मरीजों का इलाज होगा। जो एक हजार नए बेड तैयार किए जा रहे हैं, उनमें ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा भी होगी।

टेस्टिंग में कमी आई

देश में टेस्टिंग में भी कमी आई है। रविवार को 8.49 लाख टेस्ट किए गए। 12 नवंबर के बाद से यह छठवीं बार है, जब 10 लाख से कम टेस्ट किए गए। इससे पहले 13 नवंबर को 9.29 लाख, 14 नवंबर को 8.05 लाख, 15 नवंबर को 8.61 लाख, 16 नवंबर को 8.44 लाख और 17 नवंबर को 9.37 लाख टेस्ट किए गए। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

मरीजों का आंकड़ा 91.40 लाख

देश में अब तक 91 लाख 40 हजार 980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 85 लाख 61 हजार 444 लोग ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 33 हजार 790 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 43 हजार 684 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। रविवार को वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। एम्स के PRO डॉ. हर्ष थपलियाल ने बताया कि 5 डॉक्टर्स की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक सभी सरकारी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रखने का फैसला लिया है। ऑनलाइन क्लासेज 26 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। टीचर्स घर से ही बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इसके बाद 1 जनवरी से 12 फरवरी तक ठंड की छुट्टियां रहेंगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार इसे रोकने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार के साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह कोरोना को नियंत्रित करने में सहयोग करें। कुछ पढ़े-लिखे लोगों की लापरवाही के कारण पूरे दिल्ली वासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अमेरिका में 11 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। उधर, ब्रिटेन, जर्मनी में भी दिसंबर से औपचारिक तौर पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। उधर, परीक्षणों में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोवीशील्ड) 90% तक असरदार पाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंडिया टुडे को बताया कि भारत में वैक्सीन अगले साल के शुरुआती तीन महीनों में मिलने की उम्मीद है। सितंबर 2021 तक 25-30 करोड़ भारतीयों को टीका लगाया जा सकता है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा।

इंदौर प्रशासन ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की। अब दुकानें रात आठ बजे ही बंद करनी होंगी, जो सुबह छह बजे खोली जा सकेंगी। शादी, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 250 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। शादी रात 10 बजे तक खत्म करना होगी। शव यात्रा ,उठावने और जनाजे में भी अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।

Leave a Reply

Next Post

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर जताया शोक

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 23 नवंबर 2020। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। वे 86 साल के थे। उन्हें अगस्त में कोरोना हुआ था। वे एक बार ठीक हो चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रहे थे। गुवाहाटी के मेडिकल […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं