विधायक के बेटे से शॉपिंग कंपनी ने की 33 हजार की ठगी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

मंगाया जूता, बॉक्स से निकली लेडिस सैंडिल, रिटर्न करने से भी इंकार

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 03 सितम्बर 2023। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक विधायक के बेटे से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। विधायक के बेटे ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में 33 हजार रुपए का जूता खरीदने के लिए ऑर्डर किया था। लेकिन, बॉक्स में जूते की जगह लेडिस सैंडल निकला, जिसे कंपनी ने रिटर्न करने से भी मना कर दिया। तब उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीभाठा निवासी गौरव अग्रवाल (29) ने अपनी शिकायत में बताया कि वे अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के प्रतिनिधि हैं। उनके बताए अनुसार विधायक का परिवार सकरी क्षेत्र के रामा लाइफ सिटी रहता है। विधायक के बेटे देवव्रत सिंह ने 23 जुलाई को क्रेपडॉग क्रू कंपनी से ऑनलाइन जूता खरीदने के लिए आर्डर किया और 32999 रुपए का भुगतान भी कर दिया। कंपनी ने उनके ऑर्डर पर कुछ दिनों में जूते की डिलवरी भेजने का मैसेज भी किया।

जूते की जगह निकला लैडिस सैंडल
बीते 30 जुलाई को रामालाइफ सिटी में उनके आर्डर की डिलीवर हुई। इस दौरान देवव्रत सिंह बिलासपुर से बाहर था, इस वजह से बॉक्स बंद पड़ा रहा। वापस अपने घर पहुंचने पर देवव्रत ने बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें जूते के बजाए लेडिस सैंडल निकला। जिसे रिटर्न करने के लिए देवव्रत ने कंपनी से संपर्क किया। लेकिन, कंपनी ने जूते वापस लेने से इंकार कर दिया. ई-मेल करने पर भी कंपनी ने अपनी गलती नहीं स्वीकारी, तब परेशान होकर इस मामले की शिकायत अकलतरा पुलिस से की। पुलिस ने जीरो पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर डायरी को सकरी थाने भेज दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंपनी बोली- 15 दिन बाद माल रिटर्न नहीं होगा
शिकायत के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अगर गलती से दूसरे सामान की डिलवरी हुई है तो तत्काल शिकायत करनी चाहिए थी। माल डिलवरी होने के 15 दिन बाद रिटर्न करने का प्रावधान नहीं है। इस दौरान कंपनी के लोगों को बताया गया कि वे बाहर थे, जिसके कारण देरी हो गई। लेकिन, कंपनी ने कह दिया कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।

विधायक की पहुंच, इसलिए अकलतरा में केस
दरअसल, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाने इलाके का है, जहां से ऑर्डर दिया गया और पैसे का लेनदेन हुआ है। लेकिन, विधायक अकलतरा क्षेत्र से हैं और उनका भी वहां निवास है। जाहिर है क्षेत्रीय विधायक का थाने में पहुंच है। जिसके कारण उनके निज सचिव ने अकलतरा थाने में केस दर्ज कराया है। अकलतरा पुलिस ने भी धोखाधड़ी के इस केस में शिकायतकर्ता को सकरी थाना भेजने के बजाए सीधे शून्य पर केस दर्ज कर डायरी बिलासपुर भेज दिया।

Leave a Reply

Next Post

अब 28 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी पुलकित सम्राट की "फुकरे 3"

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 03 सितम्बर 2023। फ़िल्म एनथुसिएस्ट के लिए बॉलीवुड के गलियारों से एक रोमांचक खबर आई है। एक्टर पुलकित सम्राट की ‘फुकरे 3’ की बहुप्रतीक्षित रिलीज को पूर्वनिर्धारित कर दिया गया है, जिससे फैंस को उम्मीद से पहले फ़िल्म देखने का सुनहरा अवसर मिल गया है। पहले […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए