तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया “तस्‍वा” का उद्घाटन

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 11 मई 2024। आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल लि. ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी के साथ भागीदारी में मुंबई में तस्‍वा के पहले मॉल स्‍टोर को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस स्‍टोर के भव्‍य शुभारंभ का नजारा देखने लायक था और सरप्राइज फ्लैश मॉब और पुणेरी ढोल के परफॉर्मेंस ने वहाँ से गुजरने वाले लोगों को चौंका दिया। उस समय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बॉलीवुड स्‍टार और ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर अनन्‍या पांडे ने फ्लैश मॉब के दौरान अचानक एंट्री ली। इस स्‍टोर का उद्घाटन अनन्‍या पांडे ने जाने-माने डिजाइनर तरुण तहलियानी की मौजूदगी में किया। इस स्‍टोर का डिजाइन और सजावट तरुण तहलियानी के ‘इंडिया मॉडर्न’ डिजाइन के मुताबिक है। इससे पता चलता है कि भारतीय उपभोक्‍ता एक नई सच्‍चाई को समझ रहे हैं। उन्‍हें अब अपनी पसंद में अधिक सार्थकता और अभिव्‍यक्ति चाहिये। भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर से प्रेरित शानदार सामग्री, जैसे कि लकड़ी, पीतल और डिजाइन से ऐसा माहौल बन जाता है, जो भारतीय परिधानों के संसार का दरवाजा खोलता है। यह तस्‍वा की ब्राण्‍ड फिलॉसफी के अनुरूप है। अनन्‍या ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘इस शहर की मेरे दिल में एक खास जगह है। आज मुझे पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक शैली का संगम देखने का मौका मिला है, क्‍योंकि तस्‍वा ने ओबेरॉय मॉल में अपने दरवाजे खोल दिये हैं। दूल्‍हे के फैशन का अनुभव नया करने के लिये तत्‍वा की प्रतिबद्धता तारीफ के काबिल है। और मैं तस्‍वा के सफर का हिस्‍सा बनकर रोमांचित हूँ। ओबेरॉय मॉल स्‍टोर के लॉन्‍च पर तस्‍वा के चीफ डिजाइन ऑफिसर तरुण तहलियानी ने कहा, ‘‘मुंबई के ओबेरॉय मॉल में अपने स्‍टोर के भव्‍य शुभारंभ के साथ अपनी सोच को साकार होते देखना सम्‍मानजनक है। तस्‍वा में हर कपड़ा सावधानी से बनाया जाता है। हमारे कपड़े भारतीय धरोहर को सराहने के अलावा आधुनिक शैली को भी अपनाने वाले होते हैं। मुंबई में हमारा नया स्‍टोर सबसे बढि़या जगह है, जहाँ तस्‍वा को परिभाषित करने वाली सदाबहार तकनीकों और आधुनिक डिजाइन का अनुभव मिलेगा।’’

तस्‍वा के ब्राण्‍ड हेड आशीष मुकुल ने अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘तस्‍वा में हम अपनी रिटेल उपस्थिति को रणनीतिक तरीके से बढ़ा रहे हैं। और मुंबई के ओबेरॉय मॉल में हमारे पहले मॉल स्‍टोर का भव्‍य शुभारंभ इसी दिशा में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। यह स्‍टोर डिजाइनर वेडिंग वियर तक आसान पहुंच बनाने और इनकी उच्‍च-गुणवत्‍ता बनाए रखने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।’’

Leave a Reply

Next Post

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कडप्पा 11 मई 2024। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के कडप्पा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने इस दौरान भाजपा को भी घेरा। […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ