राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में एक साथ दिखे बृजमोहन, महंत, लखमा: देश के नाम समर्पित किया प्रदेश की पवित्र मिट्टी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 17 जून 2023। मुंबई के सबसे पॉश इलाका बीकेसी में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी भारत) में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की। यहां देशभर के विधायकों का मार्गदर्शन करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। उनसे विभिन्न संवैधानिक विषयों पर सार्थक चर्चा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विधायकों ने प्रदेश की पवित्र पवित्र मिट्टी और महानदी का जल देश के नाम समर्पित किया। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मुंबई में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित समूचे भारत के समस्त राज्यों के 2800 विधायक शामिल हुए हैं। सम्मेलन में लोकतंत्र में नीति निर्माण विधायिका को मजबूती सदन में विधायकों की भूमिका और कार्यभार जैसे विषयों पर मंथन हो रहा है। साथ ही भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत बनाए रखने के लिए दलगत भाव, क्षेत्रवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को बल देने का प्रयास भी हो रहा है। 

इसके तहत “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” निर्माण की भावना के साथ देशभर के विधायकों से साथ में मिट्टी और नदी का जल लाने का आग्रह किया गया था। यहा पहुंचे छत्तीसगढ़ के विधायकों ने भी अपने राज्य की पवित्र मिट्टी और महानदी का जल मां भारती के नाम पर समर्पित किया। इस मौके पर प्रदेश की विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ खड़े होने वाले बीजेपी-कांग्रेस के विधायक मुंबई में एक साथ हंसते-मुस्कुराते दिखें।

बृजमोहन अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एक साथ नजर आए। कवासी लखमा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। छत्तीसगढ़ के विधायकों के ठहरने के लिए यहां 20 से ज्यादा पांच सितारा होटलों में कमरे बुक हुए थे। 

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक रजनीश सिंह शामिल हुए। सम्मेलन में देशभर के 2800 विधायक शामिल हुए। आज 17 जून को सम्मेलन का समापन होगा। इसके बाद विधायक प्रदेश वापस लौट आएंगे। 

Leave a Reply

Next Post

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बस्तर फाइटर्स, जंगलवार कॉलेज में ट्रेनिंग हुई पूरी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कांकेर 17 जून 2023। जंगलवार कॉलेज कांकेर में बस्तर फाइटर्स की 47 दिन की एडवांस ट्रेनिंग शुक्रवार को खत्म हो गई है। अंतिम दिन बस्तर फाइटर्स को ब्लास्ट और बंदूक के बीच ट्रेनिंग दी गई। जिसके बाद ये फाइटर्स मैदान-ए-जंग में नक्सलियों से लोहा लेने के […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए