चक्रवात जवाद का खौफ! आंध्र प्रदेश से 65 ट्रेनें रद्द, सरकार ने दिया दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

विशाखापत्तनम 03 दिसम्बर 2021 । आंध्र प्रदेश में चक्रवात जवाद के कहर के मद्देनजर विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. विशाखापत्तनम जिला कलेक्टर ने इस बात की जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन जिलों के स्कूल 3 दिसंबर और शनिवार को यानी 4 दिसंबर को बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टरों से बात की और उन्हें सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री रेड्डी ने कलेक्टरों से कहा, ‘यह सुनिश्चित करें कि चक्रवाती तूफान के कारण किसी को कोई समस्या न हो. खासकर निचले और संवेदनशील क्षेत्रों के मामले में सतर्क रहें.’ सीएमओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि जहां कहीं भी जरूरी हो, राहत शिविर स्थापित करने की व्यवस्था की जाए.’ वहीं, वाल्टेयर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिवीजन एके त्रिपाठी ने कहा, ‘जवाद के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने 3 और 4 दिसंबर के लिए विशाखापत्तनम जिले से लगभग 65 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.’

कई राज्यों में दिखेगा चक्रवात जवाद का प्रभाव

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान जवाद में बदल जाएगा. आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के शनिवार सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों तक पहुंचने की संभावना है. विभाग ने कहा कि विशाखापत्तनम से करीब 770 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में गुरुवार देर रात बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, यह दबाव शुक्रवार की सुबह पश्चिम-मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव में बदल गया है.

एनडीआरएफ सहित 266 टीमों को तैनात करने की योजना 

ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के भी आसार जताए गए है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और खड़ी फसलों, विशेष रूप से धान को संभावित नुकसान पहुंचने की संभावना है. चक्रवात जवाद से उत्पन्न होने वाले प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि सरकार तटीय जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य अग्निशमन सेवा और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल सहित 266 टीमों को तैनात करने की योजना बना रही है.

Leave a Reply

Next Post

फ्लाइट बंद होने से अफ्रीका में फंसा एमपी का बैडमिंटन खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए बेटे के परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर इंदौर 03 दिसम्बर 2021 । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के नए ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव के चलते बैडमिंटन प्लयेर विदेश में फंस चुका है. हालांकि, प्लेयर अपने घर वालो के संपर्क में है लेकिन अब परिवार वाले चाहते है कि वो दक्षिण अफ्रीका […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे