चोरी और ऊपर से सीना जोरी – वंदना राजपूत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

महतारी वंदन के पात्र हितग्राही लाभ के लिए तरस रहे हैं,सत्ता के संरक्षण में ही हो रहे हैं बोगस भुगतान

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 26 दिसंबर 2024। महतारी वंदन योजना के नाम पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के सवालों के करारा जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि चोरी और ऊपर से सीना जोरी ,भाजपा सरकार के संरक्षण में महतारी वंदन योजना के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है और भ्रष्टाचार की उजागर होने पर भाजपा नेत्रियां तिलमिला गई है। महतारी वंदन योजना के हजारों खाते ब्लॉक किए जा रहे है कि साय सरकार में पात्र हितग्राही लाभ के लिए तरस रहे हैं, और फर्जी लोग लाभ उठा रहे हैं। पुरुष के आधार नंबर पर महिला के नाम से महतारी वंदन में पंजीयन के उदाहरण सामने आए हैं। फर्जी नाम से बैंक खाता खुल गए? नाम, पति का नाम और पता सब कुछ फर्जी साबित हो रहे हैं। योजना के हितग्राहियों का परीक्षण, सत्यापन और केवाईसी का प्रशासन का दावा खोखला है। इतनी बड़ी गड़बड़ी सत्ता के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं। सन्नी लियोनी प्रकरण में भी यही बात सामने आई कि विगत दस माह से फर्जी हितग्राही को भुगतान हो रहा था, अविवाहित और आयकरदाता हितग्राहियों को भी लाभ दिए जाने की शिकायत है, अतः स्पष्ट है कि सत्ता के संरक्षण में ही हो रहे हैं बोगस भुगतान। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 50 प्रतिशत महिलाओं को महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित रखा गया है और जो 50 प्रतिशत महिलाओं को ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है उनमें से ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जैसे सनी लियोन प्रसिद्ध कलाकार होने के कारण उनका नाम उजागर हो गया ना जाने ऐसे कितने फर्जी फर्जी का खेल हो रहा होगा। एक महिला होने के नाते यह सवाल स्वयं के सरकार से उन्हें करनी चाहिए विपरीत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख रही है इसका आशय यह भी होता है की अध्यक्षा महोदय को अपने सरकार पर भरोसा नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि प्रदेश में हजारों महिलाएं हैं जिसे महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यदि आप समानिय चाहे तो हजारों  महिलाओं का नाम आपको भेज दें। उसके बाद क्या आप उन महिलाओं का जो अधिकार है पिछले 10 महीने का महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिल पाया है उसे आप दिला पाएंगे? विधानसभा चुनाव के समय गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष को जरुर देखना चाहिए वादा किया गया था कि प्रत्येक विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा गृह मंत्री ने कहा था मेरी बीवी से लेकर कलेक्टर के बीवी तक को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा यह भी सिर्फ झूठ और झूठा था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार ने यह भी वादा किया था कि प्रतिवर्ष 12000 रू. महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा लेकिन 2024 दिसंबर में अभी तक जो 50 प्रतिशत महिलाओं को ही लाभ मिल पा रहा है उन महिलाओं को भी सिर्फ 10 महीने का पैसा मिला है बाकी दो महीने का जो पैसा बचा है उसे साय सरकार कब देगी यह स्पष्ट करना चाहिए।प्रदेश की लाखों पात्र महिलाएं आज भी महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित हैं और साय सरकार उन्हें लाभ देने के बजाय हजारों पात्र महिलाओं का नाम कटवा रही है, उनके बैंक खाते ब्लॉक करवा रही है। क्या यही है मोदी की गारंटी और साय के सुशासन का सच?

Leave a Reply

Next Post

धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था 50 प्रतिशत केंद्रों पर धान खरीदी बंद - कांग्रेस

शेयर करेसोसायटी में उठाव नहीं होने के कारण जाम और जगह की कमी एकमुश्त 3100 रू. भुगतान का वादा पूरा नहीं हो रहा सरकार बढ़े कीमत 3217 रू. के भाव में भुगतान करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 26 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि […]

You May Like

'पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत', जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प....|....मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत, डेडलाइन जारी....|....अस्पताल पहुंचकर किरण सिंह देव ने भरत वर्मा जी का स्वास्थ्य की ली जानकारी....|....स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे वाहन धुलाई केंद्र : राहगीरों के लिए बढ़ता खतरा....|....नूंह में भीषण हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल....|....आतंकी हमले में घायल पूजा का अम्बेडकर अस्पताल में चल रहा इलाज, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिये निर्देश....|....पहलगाम हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन....|....'नक्सलियों के लिए शांति का दरवाजा खुला': छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- ...लेकिन गोली का जवाब गोली से देंगे....|....आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक और ठोस कार्रवाई का समय-स्मिता ठाकरे....|....रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट