छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बीजापुर 05 दिसंबर 2024। नक्सलियों ने बीती रात एक पूर्व सरपंच की पुलिस मुखीबरी के आरोप में धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात नैमेड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम उम्र 40 की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद वहां हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गंगालुर एरिया कमेटी के नाम का पर्चा छोड़ा है। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।