खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने मचाया धमाल, होली स्पेशल गाना “बंगला में उड़ेला अबीर” हुआ रिलीज

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/रंजन सिन्हा

मुंबई 01 मार्च 2025। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी ने इस होली पर धमाल मचा दिया है। एस आर के म्यूजिक प्रा लि प्रस्तुत उनकी अपकमिंग फिल्म “रिश्ते” का होली स्पेशल गाना “बंगला में उड़ेला अबीर” रिलीज होते ही वायरल हो गया है। खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एस आर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह गाना आते ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया। इस गाने में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। “बंगला में उड़ेला अबीर” में दोनों कलाकारों ने होली की उमंग को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। गाने के दृश्य एक भव्य सेट पर फिल्माए गए हैं, जहां चारों तरफ रंग, गुलाल और होली की मस्ती देखने को मिलती है।

फिल्म की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी फिल्म ‘रिश्ते’ में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है। यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा। खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट होगा और होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा।” उन्होंने भोजपुरी दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप भी इस होली पर रंगों और संगीत का मजा लेना चाहते हैं, तो “बंगला में उड़ेला अबीर” गाना मिस मत करिए। यह गाना इस फेस्टिव सीजन को और खास बना देगा।

गाने में खेसारीलाल यादव की जबरदस्त एनर्जी और उनकी दमदार आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं। वहीं, रति पांडेय की दिलकश अदाएं और शानदार एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। यह पहली बार है जब खेसारीलाल और रति पांडेय किसी गाने में साथ नजर आए हैं, और उनकी जोड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया है। गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस ने खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया है। कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे “होली एंथम 2025” करार दे रहे हैं।

गौरतलब है कि फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं। डीओपी (कैमरा डायरेक्टर) बासु हैं। फिल्म का प्रचार-प्रसार रंजन सिन्हा द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा चुका है और अब सभी को इसके रिलीज होने का इंतजार है।

Leave a Reply

Next Post

होली पर अक्षरा सिंह का धमाका, विशाल आदित्य सिंह के साथ गाने "जोगीरा सा रा रा" ने मचाई धूम

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/ रंजन सिन्हा मुंबई 01 मार्च 2025। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना “जोगीरा सा रा रा” रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। इस गाने में पहली […]

You May Like

रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट....|....रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ बुलंद हुई आवाज....|....नक्सलियों की मांद पर हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे बम, बीजापुर में मुठभेड़ जारी....|....पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत