दिल्ली में जल संकट: ‘जरूरत दो टैंकर की, भेजा जा रहा एक और वो भी आधा’, पानी की किल्लत पर दिल्ली सरकार की बैठक

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 30 मई 2024। इन दिनों उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है। कई इलाकों में पारा 50 के करीब जा पहुंचा है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। 12 बजे आतिशी और सौरभ भारद्वाज बैठक करेंगे। मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।

उधर, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। अतिशी ने कहा, ‘दिल्ली अपनी पूरी पानी की पूर्ति के लिए यमुना नदी पर निर्भर है। दिल्ली की यमुना नदी में वो ही पानी आता है जो हरियाणा से छोड़ा जाता है। आज हम वजीराबाद प्लांट पर हैं। जो यमुना का पानी आता है उससे वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को यहां से पानी मिलता है। जब हरियाणा से पानी ही कम आएगा तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी कहां से लाएगा? हमने हरियाणा सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, हम केंद्र सरकार से भी संपर्क करेंगे कि दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए।’

वहीं, दिल्ली में लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों का कहना है कि जहां जरूरत पानी के दो टैंकर की है वहां एक टैंकर भेजा जा रहा है और वो भी आधा है। दिल्ली में रहने वाले विनय ने बताया कि हर दिन पानी का टैंकर आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिलता क्योंकि आधा टैंकर ही आता है, जबकि दो टैंकर की जरूरत होती है। भीषण गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है।

नजफगढ़ निवासी ज्योति मिश्र ने बताया कि पानी न आने से दिनचर्या बिगड़ गई है। पहले तो पानी कम आ रहा था, लेकिन किसी तरह से काम चलाया जा रहा था। इस समय पानी दिन में एक बार आ रहा है। हालात ये हैं कि पानी के लिए पड़ोसियों से मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है। कई बार पानी की परेशानी को लेकर प्रशासन के पास गए, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।  नंगली डेयरी निवासी दुर्गा ने बताया कि पानी न आने से घर के काम रुके हुए हैं। टैंकर के लिए बुकिंग की है, लेकिन जल बोर्ड की ओर से एक हफ्ते बाद का समय दिया गया है। इससे वे बोरिंग का पानी पीने को मजबूर हैं। घर में छोटे बच्चे हैं, जिससे अधिक परेशानी हो रही है। वहीं, सरोजिनी नगर में रहने वाले रोहित रावत ने बताया कि सुबह गंदा पानी आ रहा है।

बोतलबंद पानी से गुजारा 
पूनम ने बताया कि रोजाना 5-6 बाल्टी पानी पड़ोसियों से मांगकर गुजारा करना पड़ रहा है। पेयजल के विकल्प के लिए अब बोरिंग करवाएंगी। वहीं, घर में पानी न होने पर लोग बाहर से बोतलबंद पानी खरीदकर गुजारा कर रहे हैं। आलम यह है कि एसी से गिरने वाले पानी को घरेलू कार्याें के लिए इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Next Post

भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले का साया, ISIS से जुड़े संगठन ने वीडियो जारी कर दी धमकी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 30 मई 2024। टी20 विश्व कप का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। भारतीय समयानुसार दो जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। हालांकि, फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की है। अब इस […]

You May Like

भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 20 लोगों की मौत, एटा लाए गए शव; कई घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती....|....अति बढ़ गया है शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल, तो कुछ दिनों तक करें सिर्फ ये काम, कोलेस्ट्रॉल पिघलकर खुल जाएंगी सारी नसें....|....हेल्दी और एनर्जेटिक रहने के लिए डॉक्टर्स को भी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए ये 8 फूड्स....|....रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नवजात बच्ची की कुएं में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी....|....मिलर के कैच को लेकर हो रहे विवाद पर पहली बार बोले सूर्यकुमार; विराट के साथ ट्रेनिंग की वजह भी बताई....|....राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, मध्य प्रदेश के 9 लोगों की दर्दनाक मौत....|....सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का था प्लान, पाकिस्तान से AK 47, AK 92 मंगाने की थी तैयारी: पुलिस चार्जशीट में खुलासा....|....छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथी का उत्पात: घरों को किया क्षतिग्रस्त, धान-चावल किए चट; ग्रामीणों में दहशत....|....कोरबा में एनटीपीसी ने खुद तोड़ा राखड़ बांध, सामने आई वजह; अधिकारियों को सता रहा था ये बड़ा डर....|....'अवैध धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी