चीन के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन,राष्‍ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए लिया ये फैसला

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 02 सितंबर 2020। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। सरकार की तरफ से बुधवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता, अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थीं जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ये ऐप्स अनधिकृत तरीके से यूजर्स की सूचना और डेटा चोरी कर भारत के बाहर भेज रहे हैं। ये ऐप यूजर्स के डेटा को चोरी कर रहे हैं और उसे भारत से बाहर स्थित अपने सर्वर तक गैर कानूनी तरीके से पहुंचा रहे हैं. इन डेटा की चोरी भारत की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है. सरकार ने कहा कि डेटा की चोरी चिंता का विषय है और इसके लिए आपातकालीन कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

बता दें कि भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे. जून के अंतिम में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी।

इस बार केंद्र सरकार ने पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई है। लद्दाख में चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस कदम को सख्त माना जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश में कोविड कोष के लिए सीएम से लेकर कर्मचारियों तक का कटेगा वेतन

शेयर करेकोरोना जंग से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक का कटेगा वेतन प्रदेश के कोविड कोष को बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला सितंबर 2020 से होगी कटौती, एक दिन से 7 दिन तक की कटेगी सैलरी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जयपुर 03 सितंबर 2020। प्रदेश में बढ़ते कोरोना […]

You May Like

हाथी के बाद बाघ का आतंक: एमपी-सीजी बॉर्डर पर बाघिन की एंट्री, ग्रामीणों में मचा हड़कंप; हाई अलर्ट पर वन विभाग....|....IPL 2025: पहले सीजन में धोनी थे सबसे महंगे, इस बार तीन गुना ज्यादा पाकर पंत ने बनाया रिकॉर्ड....|....गाबा के बाद पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई....|....संभल बवाल: हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात; सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, कुल 2500 पर केस....|....लोकसभा-राज्यसभा बुधवार तक स्थगित, अदाणी केस-संभल हिंसा मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा....|....महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा....|....महायुति की बैठकों का दौर, सीएम पद के लिए दबाव की राजनीति; भाजपा शीर्ष नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला....|....'बिहार एक असफल राज्य, इसके विकास के लिए जबरदस्त कोशिश करने की जरूरत', अमेरिका में बोले प्रशांत किशोर....|....'संविधान को लेकर राजनीति करना कतई ठीक नहीं', शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले....|....'जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा, वे ही लोकतंत्र का अनादर कर रहे', संसद सत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी