राज्य के सभी राशन दुकानों में खाद्य आयोग का सम्पर्क नम्बर होगा चस्पा : कुपोषण मुक्ति के लिए कोण्डागांव जिले से शुरू की गई है फोर्टीफाइड चावल वितरण

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

पीडीएस एवं मध्यान भोजन आदि योजना की शिकायतों के लिए खाद्य आयोग का वेबसाईट लॉन्च

खाद्य आयोग भवन के लिए 8.23 करोड़ और प्रशिक्षण सामग्री के लिए 30 लाख रूपया देने का आग्रह

खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने केन्द्रीय सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल चर्चा में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 04 दिसम्बर 2020। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने 4 दिसम्बर को भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के खाद्य आयोग के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल चर्चा में शामिल हुए। गुरप्रीत बाबरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी राशन दुकानों में उपभोक्ताओं के शिकायत के लिए खाद्य आयोग द्वारा सम्पर्क नम्बर दुकानों के सामने चस्पा कराया जा रहा है।

गुरप्रीत बाबरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 222 पहुंचविहिन उचित मूल्य की दुकानों में से वर्ष 2020-21 के दौरान 58 दुकानों को सामान्य पहुंच क्षेत्र में लाया गया है और शेष पहुंचविहीन दुकानों में पहुंचने के लिए सुगम रास्ता बनाया जा रहा है। राज्य के नक्शल प्रभावित 6 जिलों में सैन्य बलों के कैंप के आस-पास संचालित 133 उचित मूल्य की दुकानों में से 21 दुकानों को उनको मूल पंचायत में संचालित करना शुरू कर दिया गया है। अब गांव वासियों को बहुत दूर खाद्यान्न लेने नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के सर्वाधिक कुपोषणग्रस्त कोंडागांव जिले में नवंबर 2020 से फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना के प्रारंभ होने तथा इसके प्रभाव के मूल्यांकन  के संबंध में भी भारत सरकार को अवगत कराया गया। गुरप्रीत बाबरा ने राज्य खाद्य आयोग के भवन के लिए 8.23 करोड़ रुपए तथा आयोग की जानकारियों के प्रचार-प्रसार तथा प्रशिक्षण मद में 30 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने बताया कि 19 नवंबर को आयोग की नई वेबसाइट लांच किया गया है। इसके जरिए ऑनलाइन शिकायत तथा अपील दर्ज कराने की सुविधा, शिकायतों की स्थिति देखने के प्रावधान, सुझाव दर्ज कराने संबंधी प्रावधान की जानकारी दी गई। इसके अलावा सभी जिलों के जिला शिकायत निवारण अधिकारीयों के पास पीडीएस, मध्यान्ह भोजन योजना, पूरक-पोषण आहार योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में की गई शिकायतों की स्थिति तथा इसके निराकरण की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। भारत सरकार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डे ने अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग को समुचित क्रियाशील बनाने तथा प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की बैठक के दौरान प्रशंसा की। बैठक में संचालक खाद्य अभिनव अग्रवाल तथा खाद्य आयोग के सचिव राजीव कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 792 करोड़ रूपए के 196 विकास कार्याें की सौगात : 656 करोड़ रूपए की लागत के 94 कार्याें का किया भूमिपूजन

शेयर करे137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्याें का लोकार्पण जशपुर जिले में 568.80 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 64 सड़कों का भूमि पूजन लगभग 62.68 करोेड़ रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सोलर सिंचाई पम्पों, सोलर होम लाईट और सोलर प्लांट स्थापना के पूर्ण हो […]

You May Like

गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प....|....महंगाई से जूझ रही जनता पर मोदी सरकार का दोहरा प्रहार, गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ा....|....ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर