पंजाब में रॉकेट लॉन्चर से हमला: तरनतारन के थाना सरहाली को बनाया निशाना, डीजीपी बोले-पड़ोसी देश की नापाक हरकत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

तरनतारन 10 दिसंबर 2022। पंजाब के तरनतारन के थाना सरहाली पर शुक्रवार रात रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन थाना सरहाली में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए हैं।शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फॉरेंसिक टीम और सेना मौके पर मौजूद है।  यह आरपीजी अटैक माना जा रहा है जो कि काफी पावरफुल होता है। माना जा रहा है कि पहले यह कहीं और गिरा और बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया। मसलन पहले गेट या पिलर को टारगेट किया और उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

मौके पर पहुंचे डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह सैन्य-ग्रेड हार्डवेयर होना चाहिए। यह सीमा पार तस्करी का मामला हो सकता है। बहुत स्पष्ट संकेत है कि यह पड़ोसी देश की रणनीति है। पंजाब पुलिस बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच करेगी। हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध स्थल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं ताकि हम जो हुआ उसका पुनर्निर्माण कर सकें। हम लॉन्चर को रिकवर कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि हम एसएफजे के दावे की जांच करेंगे। हम सभी तरीके की जांच करेंगे। पाकिस्तान में हैंडलर जो यूरोप, उत्तरी अमेरिका में संपर्क में हैं, उनके लिंक की जांच की जा रही है ताकि असली अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।  इस अटैक के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है। फिरोजपुर से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। अब जांच के बाद ये स्पष्ट होगा कि यह आरपीजी अटैक है या नहीं

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इस मामले को कंफर्म किया है। आशंका जताई जा रही है कि डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के कार्यालय में जिस तरह से हमला हुआ था यह वैसा ही हमला है।

केजरीवाल बोले-कड़ी कार्रवाई होगी
तरनतारन हमले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब से आप सत्ता में आई है, पंजाब में बड़े गैंगस्टर पकड़े गए हैं। पुराने दलों के संरक्षण में काम कर रहे लोगों को पकड़ा गया। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

मजीठिया बोले-मान पंजाब पर ध्यान दें 
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि हमारे सीमावर्ती राज्य में शांति बेहद जरूरी है। सीएम भगवंत मान को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंजाब कानून और व्यवस्था के टूटने के साथ अराजकता में वापस न जाए। हमें इस खतरे को देखने और हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय इससे निपटने के लिए दूरदर्शिता की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Next Post

भारत में होने वाली समिट में पुतिन के आने की संभावना प्रबल, इस साल बाली में हुए सम्मेलन से बनाई थी दूरी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 10 दिसंबर 2022। भारत में होने वाली G20 समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पहुंचने की प्रबल संभावनाएं हैं। G20 शेरपा स्वेतलाना लुकाश ने बताया कि सितंबर, 2023 में होने वाली इस समिट में पुतिन भाग ले सकते हैं। अगला G20 नेताओं का […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए