प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 516
पूर्व मंत्री ने संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 10 मार्च 2021। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है। 57 दिन बाद बुधवार को कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इनमें 53 फीसदी मामले इंदौर और भोपाल के हैं। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 10 जनवरी 2021 को प्रदेश में 620 नए मामले सामने आए थे। वहीं, बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भी संक्रमित हो गईं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साधौ मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में उपस्थित थीं। उन्होंने संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की है।
पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भी संक्रमित हो गई। साधौ मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में उपस्थित थीं।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 516 नए मामले आए। प्रदेश में 309 मरीज ठीक हुए हैं। अभी कोरोना के 3915 सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 184 और भोपाल में 92 हैं। अब तक कोरोना से 2,66,043 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2,58,251 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 3877 लोगों की जान जा चुकी है।
लगातार बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना को लेकर प्रशासन के साथ ही जनता की भी लापरवाही सामने आ रही है। लोग बाजारों और सार्वजनिक जगह बिना मास्क के घूमते दिख रहे हैं। कई जगह सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन भी मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर कोताही बरत रहा है।
कहां कितने मामले
आगर मालवा-1, आलीराजपुर-5, बालाघाट-3, बड़वानी-5, बैतूल-15, बुरहानपुर-8, छिंदवाड़ा-12, दतिया-1, देवास-3, धार-3, ग्वालियर-15, हरदा-2, होशंगाबाद-5, जबलपुर-30, झाबुआ-4, कटनी-1, खंडवा-5, खरगोन-19, मंदसौर-6, मुरैना-1, नरसिंगपुर-2, नीमच-6, पन्ना-3, रायसेन-1, राजगढ़-3, रतलाम-15, रीवा-2, सागर-4, सतना-4, सीहोर-4, सिवनी-3, शहडोल-4, शाजापुर- 3, श्योपुर-1, शिवपुरी-4, सीधी-7, सिंगरौली-2, उज्जैन-19, उमरिया-2, विदिशा-7।