सीआईएसएफ की तरफ से दी जाएगी सुरक्षा
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 10 मार्च 2021। बंगाल चुनाव से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर सियासी पारा चढ़ाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिथुन को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। मिथुन की सिक्योरिटी के संबंध में गृह मंत्रालय ने बुधवार को अप्रूवल जारी किया है। मिथुन को यह सुरक्षा CISF की तरफ से दी जाएगी। यानि के मिथुन की सुरक्षा में अब आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे। साथ ही 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर उनके साथ रहेंगे।
बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती का नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। बीते दिनों, बंगाल में पार्टी के कई नेताओं पर हमलें हुए थे जिसके बाद मिथुन की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें बीजेपी के अन्य नेताओं समेत मिथुन चक्रवर्ती को भी सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गई थी। जिसे गृह मंत्रालय ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि मिथुन को यह सुरक्षा अगले आदेश तक स्थाई रूप से प्रदान की गई है।
बता दें, कि 70 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होते ही मिथुन ने अपने कड़े तेवर भी दिखाए थे। उन्होने खुद को ‘कोबरा’ कहा था। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा उस वक्त से तेज़ हो गई थी, जब पिछले महीने संघप्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। उसके बाद से ही अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि मिथुन कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
मिथुन की यह दूसरी राजनीतिक पारी है। मिथुन इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सदस्य रहे थे। लेकिन सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद साल 2016 में उन्होने टीएमसी का साथ छोड़ दिया था।