
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
जोहानिसबर्ग 03 जनवरी 2022। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में सोमवार (तीन जनवरी) से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना चाहेगी। इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड बना सकते हैं तो कुछ खिलाड़ी खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर महान कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड है तो विकेटकीपर ऋषभ पंत की नजर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में शामिल होने पर है। सेंचुरियन टेस्ट में पंत ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 100 शिकार पूरे किए थे। अब उनकी नजर 100 कैच पूरे करने पर है। वे इससे चार कदम दूर हैं। पंत ने 26 टेस्ट में अब तक 96 कैच लिए हैं और आठ स्टंप किए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 256 कैच लिए हैं। उन्होंने 38 स्टंप किए थे।
अश्विन की नजर कपिल देव के रिकॉर्ड पर
पंत के बाद रविचंद्रन अश्विन की नजर कपिल देव के रिकॉर्ड पर है। सेंचुरियन में अश्विन को सिर्फ दो विकेट लिए थे। वे कपिल देव की बराबरी करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 619 विकेट लिए थे। कपिल देव ने 434 और अश्विन ने 429 विकेट लिए हैं।
शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 50 विकेट
अश्विन के बाद मोहम्मद शमी के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट पूरे करने का अवसर होगा। शमी अगर ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज और दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। सेंचुरियन टेस्ट में शमी ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 21 टेस्ट मैच में 84 विकेट झटके हैं। उनके बाद जवागल श्रीनाथ 13 मैच में 64 विकेट, हरभजन सिंह 11 मैच में 60 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 11 मैच में 55 विकेट, रविंद्र जडेजा आठ मैच में 42 विकेट और मोहम्मद शमी नौ मैच में 42 विकेट हैं।
कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वे अगर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में सात रन बना लेते हैं तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। इस स्टेडियम पर विराट से ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन रीड हैं। रीड ने दो टेस्ट मैचों में 316 रन बनाए थे। कोहली के दो टेस्ट में 310 रन हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चार टेस्ट में 263 रन बनाए हैं।