छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 08 जनवरी 2025। डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार द्वारा अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट ग्राउंड में 19 जनवरी 2025 को ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर’ का आयोजन होने जा रहा है जिससे हजारों लोग लाभ लेंगे। मुम्बई के जुहू जिमखाना में बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर 2025 की प्रेस कांफ्रेंस में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें पूनम ढिल्लो, दीपक पराशर, विंदु दारा सिंह, सद्गुरु श्री दयाल, संगीतकार दिलीप सेन, गायिका मधुश्री, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, दलजीत कौर, संगीता तिवारी, महेंद्र जी (चित्रकूट ग्राउंड), प्रशांत भाई, रोटरी क्लब के चेतन देसाई, मधुश्री, दिलीप सेन, हरीश चोकसी, डॉ कृष्ण कुमार, हरजीत आनंद इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर विवेक प्रकाश व रोली प्रकाश ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों, तकनीशियन, बैकस्टेज कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों व उनके घरवालों के लिए यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। इस महा आरोग्य शिविर की प्रेस कांफ्रेंस में सभी मेहमानों ने डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाला महा आरोग्य शिविर बताया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार फ़िल्म, टीवी और मीडिया के लिए डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।
डॉक्टर 365 के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का यह चौथा साल है। 2022 से इस विशेष शिविर को शुरू किया गया था। मेरे बड़े भाई धीरज कुमार जी मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं। वह 50 वर्षो से टीवी व सिने जगत से जुड़े हुए हैं। दंगल टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल और रमेश तौरानी का भी काफी सहयोग है। इस साल शिविर में हम 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की मेडिसिन लेकर आ रहे हैं। हर रोग के काफी डॉक्टर्स यहां मौजूद रहेंगे। इस बार महिलाओं के लिए भी कई खास सुविधाएं रखी गई हैं। इस शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं, फ्री आंखों की जांच, चश्मे और व्हीलचेयर का वितरण किया जाएगा। 5 करोड़ 56 लाख पेशेंट्स देखकर, 1 करोड़ 90 लाख लोगों की मुफ्त टीबी जांच करके डॉक्टर 365 ने कई रिकार्ड्स बनाए हैं। अगले साल हम पीएम नरेंद्र मोदी जी को टीबी मुक्त गुजरात सौंपने जा रहे हैं।”
धीरज कुमार ने कहा कि धर्मेंद्र कुमार जी अकेले ही चले थे फिर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। आज इस महा आरोग्य शिविर और धर्मेंद्र जी के साथ काफी लोग जुड़ गए हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए यह उनका ऐतिहासिक कदम है और हम सब उनके साथ खड़े हैं। आप सब 19 जनवरी को यहां आएं और इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर से जुड़कर काफी अच्छा लगा। यह सोशल वेलफेयर का वर्क है इसलिए मैं इससे जुड़ा हूँ। डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार के कार्य सराहनीय हैं।”