छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, 23 भेड़ें भी मरीं: 4 लोग झुलसे

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  / सुरेश यादव

पामगढ़ 7 अगस्त 2022 । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए. वहीं 23 भेड़ों की भी मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा, मुलमुला और चांपा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है तथा चार लोग झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में खेत में काम कर रही दो बहनें शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. इस घटना में श्यामकुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से किरारी गांव में ही अनिल यादव (30) की भी मृत्यु हुई है, जबकि एक अन्य ग्रामीण घायल है. घायल ग्रामीण को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में अकलतरा थाना क्षेत्र के मधुवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे महेश राम डोंगरे (56) की मौत हो गई. वहीं जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव में अपने बेटे के साथ खेत से वापस घर लौट रहे दिलीप यादव (50) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि इसी तरह जिले के चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से विजय राठौर की मौत हो गई है तथा धनबाई राठौर और श्याकुंवर राठौर झुलस गई हैं. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

23 भेड़ों की घटनास्थल पर ही मौत

आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना में पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में 23 भेड़ों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सेमरिया गांव निवासी भेड़ पालक शिव कुमार पाल खेतों की ओर भेड़ों को चराने के लिए निकले थे, तभी बारिश शुरू हो गई और तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इस घटना में 23 भेड़ों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Reply

Next Post

जांजगीर-चांपा: आकाशीय बिजली से हुई जन-धन हानि की जांच करने और प्रकरण तैयार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / सुरेश यादव पामगढ़ । बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिराने की घटना और इससे हुई जन-धन हानि पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तत्काल जांच के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम ) और तहसीलदारों को दिए है। कलेक्टर ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु पर अपनी […]

You May Like

चेन्नई ने चेपॉक पर दर्ज की अपनी 50वीं जीत, रनों के लिहाज से हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार....|....इंडेजीन लिमिटेड का आईपीओ 6 मई, 2024 को खुलेगा....|....सुकमा मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाेले- नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल-स्कूल नहीं बनते, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे पर भी साधा निशाना....|....छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चल रही लेट, यात्री परेशान....|....शाहरुख खान ने की बल्लेबाजी तो बेटे अबराम ने ट्रेनिंग के दौरान रिंकू सिंह को फेंकी यॉर्कर....|....सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जंगल की आड़ से हुए फरार; एक नक्सली ढेर....|....बेमेतरा में पिकअप वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर, नौ लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख....|....सीएम योगी का राहुल पर हमला: बोले- खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहने वालों का भारत के इतिहास पर बोलना हास्यास्पद....|....भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है - दीपक बैज....|....डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा