छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 04 नवंबर 2022। राहुल गांधी ने गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का झूठ बोलकर 2020 में चीनी सैनिकों के साथ युद्ध के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की शहादत का अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि चीन अभी भी 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में कब्जा कर चुका है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्रफल से अधिक है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले संतोष बाबू आपको याद हैं। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि संतोष बाबू के शहीद होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा था कि चीन ने भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं किया है।
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं किया तो संतोष बाबू शहीद कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि पीएम भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं? आज भी भारत की 2000 वर्ग किमी भूमि चीन के पास है।
लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए थे कर्नल संतोष बाबू
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में कर्नल संतोष शहीद हुए थे। चीनी सेना का सामना करने वाले कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। हालांकि, चीन ने अपने मारे गए सैनिकों की मौत की जानकारी नहीं दी थी। कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे।