सोनी सब अपनी नई कंटेंट रणनीति के साथ प्रगतिशील कहानी कहने पर करेगा फोकस

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 04 नवंबर 2022। पिछले दो दशकों से सोनी सब हर उम्र के लोगों की पसंद को पूरा करते हुए अपने शोज़ से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। सोनी सब ने खुद को कॉमेडी चैनल से कहीं आगे बढ़ाया है, जहां हल्का-फुलका, रोचक और मस्ती से भरपूर कंटेंट था, अब यह बदलाव के एक अहम मोड़ पर है, क्योंकि यह एक ऐसा चैनल बन चुका है जोकि परिवार के हर व्यक्ति की पसंद को ध्यान में रखते हुए, लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की कहानियां कहता है। इसके कंटेंट विविधता से भरपूर कहानियों का पर्याय हैं और यह रियल इमोशन तथा जीवन के सार वाली कहानियां कहने के अपने वादे को पूरा करता है। अपनी स्थिति को और मजबूती देते हुए, सोनी सब ने बतौर चैनल और ब्रांड, अपने सफर में एक नया अध्याय जोड़ने के लिये एक नया ब्रांड कैम्पेन लॉन्च किया है। इस चैनल का लक्ष्य एक फिलॉसफी के माध्यम से अपने दर्शकों के साथ इमोशनल कनेक्शन को मजबूत बनाना है। यह फिलॉसफी इस समझ पर आधारित है कि “जो रोज छोटी खुशियां देते हैं, वही रिश्ते तो बड़े होते हैं। सोनी सब दूर की सोच रखने वाले ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया है, जोकि जीवन, समाज और लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुलझाता है। सोनी सब का कंटेंट इन मुद्दों को पूरी गरिमा और उम्मीदों के साथ प्रस्‍तुत करता है। छोटे-छोटे लेकिन यादगार लम्हों को दिखाते हुए लोगों को जिंदगी का आनंद लेने के लिये प्रेरित करने वाला यह चैनल उम्मीद और सकारात्‍मकता देने का वादा करता है। साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखता है कि इससे दर्शकों की सोच में भी बदलाव आए। परिवार के हर सदस्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये, बदलाव की ओर रुख करता यह चैनल और भी ज्यादा प्रगतिशील कंटेंट देने की तरफ आगे बढ़ रहा है। चैनल आगामी महीनों में नए शोज़ लॉन्च करेगा, जिससे लिविंग रूम ब्रांड के रूप में इसकी छवि और मजबूत होगी।

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “सोनी सब ने अपने गुणव्‍त्‍ता कंटेंट और मूल्‍यों से संचालित कंटेन्‍ट से हम सभी की जिंदगी में छाप छोड़ी है। यह अपने दर्शकों को उम्‍मीद और सकारात्‍मकता देने के अपने वादे को निश्चित तौर पर पूरा करता है। सोनी सब जीवन के सार से भरी (स्‍लाइस ऑफ लाइफ) और मायने रखने वाली कहानियाँ दिखाता है। हमारी कहानियाँ जिन्‍दगी से आती हैं- आपकी जिन्‍दगी, मेरी जिन्‍दगी, हमारी जिन्‍दगी। ‘वागले की दुनिया’ ऐसे मुद्दे उठाता है, जिनसे लोग अपनी रोजाना की जिन्‍दगी और परिवार में रूबरू होते हैं। यह सचमुच दिल को छू लेने वाला है।”

पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ की पुष्‍पा, यानि करुणा पांडे ने कहा, “सोनी सब और इसके शोज हमारे जीने के तरीके में रचे-बसे रहे हैं। मुझे यकीन है कि प्रशंसक इस ब्राण्‍ड के कंटेन्‍ट में महत्‍वपूर्ण बदलाव को पसंद करेंगे। चैनल का सबसे हा का शो ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’, जिसमें मेरी मुख्‍य भूमिका है, दिल को छूने वाले तरीके से एक सिंगल मदर की जिन्‍दगी और उसके परिवार को दिखाता है। कहानियाँ और विषय परिवारों, रिश्‍तों पर आधारित और काफी असली तथा जड़ों से जुड़े होते हैं, इसलिये दर्शकों को पसंद आते हैं। हमें उम्‍मीद है कि जब हम रोजाना दर्शकों का ध्‍यान आकर्षित करने का अपना वादा पूरा करने की कोशिश करेंगे, तब लोग हमें समर्थन देना जारी रखेंगे।”

सोनी सब के ‘मैडम सर’ में एसएचओ हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्‍की जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा, “इस चैनल का हिस्‍सा बनने पर मुझे संतोष होता है, क्‍योंकि मैं इसके शोज देखते-देखते बड़ी हुई हूँ। अपने शो के जरिये हम लोगों की जिन्‍दगी में महत्‍व लाने में विश्‍वास करते हैं। अपनी स्‍टोरीटेलिंग से हम दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और उन्‍हें बांधकर रखते हैं,लेकिन साथ ही साथ हम हम दर्शकों को कई सीख भी देते हैं। हमारे किरदारों से आप जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, वे आपसे ज्‍यादा अलग नहीं होते हैं।”

Leave a Reply

Next Post

फिल्म "त्राहिमाम" का ट्रेलर लॉन्च

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 04 नवंबर 2022। बिग बॉस फेम अर्शी खान, पंकज बेरी, सुमेन्द्र तिवारी, आदी ईरानी और एकता जैन के अभिनय से सजी निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की हिंदी फिल्म “त्राहिमाम” का टीज़र और ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब प्रीव्यू थिएटर में लॉन्च किया गया। इस अवसर […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए