‘पाकिस्तान के लिए भारत में खेलना संभव नहीं, क्योंकि…’, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन की एक और गीदड़भभकी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 28 नवंबर 2024। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की एक और गीदड़भभकी सामने आई है। नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए भविष्य में किसी टूर्नामेंटों के लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक उनकी टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने इस स्थिति को असमान करार दिया। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी का भाग्य अधर में लटक गया है। टूर्नामेंट को किसी और देश में आयोजित किए जाने पर भी बातचीत चल रही है। आईसीसी ने अंतिम निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान टीम को लेकर नकवी का बयान

इस बैठके से पहले नकवी ने कहा, ‘यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दें।’ नकवी बुधवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के लिए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने कहा- हमारे यहां ऐसी असमान स्थिति नहीं हो सकती।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर नकवी का यू टर्न

हालांकि, नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल अपनाने को लेकर यू टर्न लिया। पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को कभी स्वीकार नहीं करेगा। पिछले साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में ही खेला गया था। भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी मैच पाकिस्तान में आयोजित किए गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी यही प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर पहले इनकार करने के बाद अब पाकिस्तान ने यू टर्न ले लिया है।

जय शाह के चेयरमैन बनने पर नकवी का बयान

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे।’ नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि एक बार जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और यही उन्हें करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों पर विचार करना चाहिए।’ ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी, लेकिन नकवी इस पर अड़े रहे। नकवी ने कहा कि ऐसे सभी फैसलों और आईसीसी बैठक के नतीजों से पाकिस्तान सरकार को अवगत कराया जाएगा, जो अंतिम फैसला लेगी।

Leave a Reply

Next Post

'हमें न तो बांटा जा सकता और न...', हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों की एकता को बताया सबसे बड़ा हथियार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रांची 28 नवंबर 2024। झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एकता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार एकता है। इसे न तो बांटा जा सकता और न ही चुप कराया जा सकता है। बता दें, सोरेन आज रांची के […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल