मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोलकाता 09 अप्रैल 2025। पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुति पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिले के संवेदनशील इलाकों, खासकर जंगीपुर शहर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए जंगीपुर उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी निलंबित कर दी गई है। बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुईं। लोगों ने कानून वापस लिए जाने की मांग करते हुए कई वाहनों को आग लगा दी। जंगीपुर इलाके में एनएच-12 पर लोग कानून वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया।  

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान कथित तौर पर पुलिस के कुछ वाहनों को आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि पथराव में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना के सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 

11 अप्रैल शाम छह बजे तक निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बाद से अब स्थिति शांतिपूर्ण है और नियंत्रण में है। जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जो 10 अप्रैल शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा, इंटरनेट कनेक्टिविटी भी निलंबित कर दी गई है, जो 11 अप्रैल शाम छह बजे तक निलंबित रहेगी।

राज्यपाल बोस ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने सरकार को निर्देश दिया है कि वह घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

विपक्षी भाजपा ने सीएम ममता पर साधा निशाना
वहीं, विपक्षी भाजपा ने हिंसा की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, लेकिन वह अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण में व्यस्त हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यकाल में जो बंगाल सुरक्षित था, अब ‘ममता बनर्जी के शासन में खून बह रहा है। 

Leave a Reply

Next Post

बंजारा समाज का रहा है समृद्धशाली इतिहास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

शेयर करेमुख्यमंत्री विश्व बंजारा दिवस पर विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 09 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम […]

You May Like

रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट....|....रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ बुलंद हुई आवाज....|....नक्सलियों की मांद पर हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे बम, बीजापुर में मुठभेड़ जारी....|....पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत