188 दिनों के बाद खुला ताजमहल, एक दिन में 5 हजार पर्यटकों को जाने की अनुमति

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

कोरोना के चलते 17 मार्च को ताजमहल समेत सभी स्मारकों को कर दिया गया था बंद

ताजमहल के साथ आगरा के लाल किले को भी खोल दिया गया 

परिसर में जाने से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का भी पालन करना होगा

ऑनलाइन टिकट बुकिंग खुलने के बाद महज दो घंटों के भीतर ही 2560 टिकट बिक गए, एक दिन में 5 हजार लोगों को अंदर जाने की अनुमति

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

आगरा 21 सितम्बर 2020। अनलॉक-4 में देश के बड़े पर्यटक स्थलों में शामिल ताजमहल को 188 दिनों बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग खुलने के बाद महज दो घंटों के भीतर ही 2560 टिकट बिक गए। ताजमहल देखने आए पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला। चीन से आए लियांग चियाचेंग ताजमहल को देखने वाले पहले पर्यटक थे। कोरोना से बचाव के उपायों के साथ लोगों को ताज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। यहां डायना बेंच को लेमिनेट किया गया है।

एक दिन में 5 हजार पर्यटकों को जाने की अनुमति

अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर एसओपी का पालन कर रहे हैं। ताजमहल में 5 हजार पर्यटकों को ही आने की अनुमति है। सभी पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही गेट के अंदर जाने दिए जा रहा है। पर्यटकों के लिए ग्रुप फोटो रोक लगाई है। ताजमहल के पूरे कैंपस में मास्क लगाना जरूरी किया गया है। रेलिंग, स्मारक के किसी सतह को छूने की मनाही है। पर्यटकों के लिए दो माह तक एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा है। दोपहर दो बजे से पहले तक 2500 और उसके बाद 2500 पर्यटकों को ही अनुमति दी जाएगी।

डायना बेंच पहली बार लेमिनेट किया

ताजमहल के साथ आगरा के लाल किले को भी खोल दिया गया है। किले में एक दिन में 2500 पर्यटक की अंदर जा सकेंगे। ताजमहल में सुरक्षा के लिए डायना बेंच को लेमिनेट किया गया है, ताकि समय समय पर सैनिटाइज किया जा सके। अब तक के इतिहास में पहली बार डायना बेंच को लेमिनेट किया गया है। इससे पूर्व ब्रिटेन के युवराज और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर डायना बेंच को बर्फ से ठंडा करने की व्यवस्था की गई थी।

मंडल के 166 स्मारक हुए थे बंद

आगरा मंडल में 266 और आगरा शहर में ताजमहल के अलावा लालकिला, मेहताब बाग, सिकन्दरा स्थित अकबर का मकबरा, मरियम का मकबरा, एत्माद्दौला जैसे आठ स्मारक बंद कर दिए थे। इनमें से ताजमहल और आगरा का किला छोड़कर अन्य सभी स्मारकों को एक सितंबर से खोल दिया गया था। लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल और आगरा का किला को आज से खोला है। ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों दरवाजों से प्रवेश और निकास की व्यवस्था रखी गयी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पर्यटक काफी उत्साहित दिखे

  • स्पेन की रहने वाली अफारा आज पहले दिन ताजमहल देखने के लिए पहुंची हैं। वे बताती हैं कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं पहली बार ताजमहल देखने आई हूं। इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा है।
  • स्पेन की रहने वाली सायनो कहती हैं कि बहुत दिनों से ताज के खुलने का इंतजार कर रही थी। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। कोरोना से बचाव को लेकर किए गए उपाय बेहतर हैं।
  • दिल्ली से आई रितु ने बताया कि मैं दिल्ली से आई हूं। साथ मेरे पति व जेठ भी हैं। बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

पर्यटकों को इस गाइड लाइन का करना होगा पालन

  1. पर्यटकों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  2. टिकट विंडो बंद रहेंगे। ऑनलाइन टिकट से एंट्री मिलेगी।
  3. पार्किंग समेत सभी पेमेंट डिजिटल मोड में करने होंगे।
  4. दीवारों और रेलिंग से दूर रहना होगा।
  5. एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बिना लक्षण वाले ही प्रवेश पाएंगे।
  6. स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की मंजूरी नहीं होगी।
  7. विदेशियों को एंट्री टिकट के लिए 1100 रुपए और देश के पर्यटकों को 50 रुपए देने होंगे।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी सेतु के समानांतर पुल महासेतु और पटना रिंग रोड समेत बिहार में सड़क और पुल सेक्टर की नौ मेगा परियोजनाओं का किया शिलान्यास

शेयर करेप्रधानमंत्री ने 14258 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया इनमें से अधिकतर योजनाओं के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है  हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा इंटरनेट छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 21 सितम्बर 2020। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य में उद्घाटन और […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं