उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने लाए गए बिल के खिलाफ ‘आप’ ने किया प्रदर्शन, केन्द्र कर रही जनता से धोखा : केजरीवाल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 17 मार्च 2021।  केंद्र द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने के लिए लाए गए जीएनसीटीडी बिल को लेकर शुरू हुई आम आदमी पार्टी (AAP) लड़ाई आज संसद से निकलकर सड़क तक पहुंच गई है। इस बिल के खिलाफ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘आप’ के हजारों कार्यकर्ता आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। लोग बेहद परेशान और दुखी हैं, क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार दो दिन पहले एक कानून लेकर आई है उसमें लिखा है कि दिल्ली में अब दिल्ली सरकार का मतलब होगा LG।  उन्होंने पूछा कि फिर मुख्यमंत्री और उस सरकार का क्या होगा जिसे जनता ने चुनाव में वोट देकर चुना है। अगर सरकार का मतलब LG है तो फिर ये जनता के साथ धोखा है। 

दूसरा इस बिल में लिखा है कि अब सारी फाइलें एलजी के पास जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि जब हम 2015 में दिल्ली की सत्ता में आए थे तो उस समय सारी फाइलें LG के पास जाती थीं, तब 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि चुनी हुई सरकार के पास शक्ति होनी चाहिए। जन तंत्र में जनता ही मालिक होती है, जिसे जनता चुनती है, शक्ति भी उसी के पास होनी चाहिए। कोई भी फाइल LG के पास नहीं जाएगी, लेकिन ये संविधान, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। ये जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि जब 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे तो भाजपा को 3 सीट मिली थीं और 2020 में चुनाव हुए तो सिर्फ 8 सीटें मिलीं। निगम का उपचुनाव हुआ तो जीरो सीट मिली, इसका मतलब साफ है कि जनता भाजपा को नहीं चाहती, इसलिए ये कानून लाकर पिछले दरवाजे से सरकार चलाना चाहती है। ये पूरे देश में यही करते हैं चुनाव हार जाते हैं तो MLA खरीद लेते हैं। मगर दिल्ली में ये विधायक नहीं खरीद पा रहे हैं, इसलिए ये कानून लेकर आए हैं। ये कानून लाकर दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। दरअसल इन्हें ‘आप’ के अच्छे कामों से सूरत और कर्नाटक में तकलीफ हो रही है। यूपी और उत्तराखंड में भी लोग मुफ्त बिजली मांग रहे हैं। मैं उनसे कह रहा हूं कि भाजपा भी अच्छा काम करे लोग उन्हें चुनेंगे। गुजरात में बिजली मुफ्त कर दो लोग ‘आप’ को वोट क्यों देंगे?

अगर कोई भी अच्छा काम कर रहा है तो मैं उसे नहीं रोकूंगा यहीं असली देशभक्ति है। आज दिल्ली की जनता, देश की जनता की तरफ से 90 फीसदी लोग कह रहे है केंद्र का ये फैसला गलत है। वो चाहते हैं शासन की शक्तियां केजरीवाल सरकार के पास ही रहें। मेरी केंद्र से अपील है ये कानून वापस ले। जनता के अधिकार को ना छीने। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, आजादी का देश को ये कानून लाकर तोहफा देंगे।

शहीदों ने सोचा था कि देश में जनतंत्र होगा तो जनता सरकार चुनेगी। मगर ये कानून इसके खिलाफ है। मेरी अपील है कि केंद्र ये मनमानी ना करे, इस कानून को वापस ले। मगर दिल्ली जनता घबराए नहीं। हम इसके लिए संघर्ष करेंगे। जनता के विकास के काम नहीं रुकने दूंगा। जनता की जो ताकत छीन ली, उससे वापस लेकर रहेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को कुचलने की कोशिश की है। इससे पहले भी मोदी सरकार LG के माध्यम से दिल्ली की जनता के हित से जुड़े फैसलों को रोकने के लिए अलोकतांत्रिक कदम उठाती रही है।

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये कानून केवल दिल्ली सरकार की ताकत को रोकने का कानून नहीं है बल्कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तराखंड में रोकने का कानून भी है। ये कानून आम आदमी की बढ़ती ताकत को रोकने का कानून है।

Leave a Reply

Next Post

फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग के लिए ‘अयोध्या’ को रवाना हूई अक्षय की टीम, रामलला के दर्शन के बाद शुरू करेंगे शूटिंग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ की वजह से लंबे वक्त से चर्चा में हैं। हाल ही में खबरें आई थी कि अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं। तो बता दें, कि अक्षय कुमार ‘रामसेतु’ की टीम के साथ आज सुबह […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए