छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 22 दिसंबर 2023। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 36 साल के एल्गर ने अपने निर्णय के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को बता दिया है। एल्गर से सीरीज शुरू होने से पहले ही झटका दिया है। हालांकि, वह भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलते दिखेंगे। पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से और दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के बाद एल्गर के 12 साल लंबे करियर का अंत हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने 80 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी कर चुके हैं।
एल्गर ने एक भावुक पोस्ट में लिखा- जैसा कि सब कहते हैं कि सभी अच्छी चीजों का अंत हो जाता है और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज मेरी आखिरी सीरीज होगी क्योंकि मैंने इस खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक ऐसा खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। दुनिया में मेरे पसंदीदा स्टेडियम में आखिरी मैच खेलूंगा। यह वही स्टेडियम है जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट रन बनाए थे और वहीं मैं आखिरी टेस्ट भी खेलूंगा।
एल्गर ने कहा, ‘क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सबसे अच्छी बात रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 साल तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त करना मेरे सपने से परे है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।