पंजाब बजट 2021 : बसो में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं, किसानो के लिए भी कई घोषणाएं

शेयर करे

महिलाओं, लड़कियों, बुजुर्गों, बच्चों, कर्मचारियों, पुलिस और किसानों सभी को कुछ न कुछ दिया

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

चंडीगढ़ 08 मार्च 2021। पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वर्तमान कार्यकाल का 5वां और वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने बजट किसानों को समर्पित किया है। यह कैप्टन अमरिंदर सिंह के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट है। क्योंकि साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट में कैप्‍टन सरकार का चुनावी एजेंडा भी दिखा।

मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बजट 168015 करोड़ रुपये का रहा। 2017 में पंजाब की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। पिछली सरकार के कार्यकाल में पंजाब पर हजारों करोड़ों का कर्ज चढ़ा। कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। यह 2021-22 में बढ़कर 273703 करोड़ रुपए हो जाएगा।

वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा, यानि सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। दूसरी ओर, वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने बजट में कई बड़ी और लुभावनी घोषणाएं की। किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।

अन्य घोषणाएं

  • वित्तमंत्री ने कहा कि मेरा मन नहीं था कि घाटे में चल रही चीनी मिलों में अब और पैसा लगाया जाए, लेकिन बॉर्डर एरिया गुरदासपुर और बटाला के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर कर रहा हूं।
  • बुड्‌ढा नाला की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। रूपनगर, धर्मकोट, जीरा और मुल्लापुर में नए बस स्टैंड बनाए जाने के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
  • मनरेगा के लिए 400 करोड़, पीएम आवास योजना के 122 करोड़ रुपए रखे गए हैं। कंडी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
  • बॉर्डर इलाके लिए के 100 करोड़ और बॉर्डर एरिया में पानी संबंधी विभिन्न स्कीमों पर 719 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान 89 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान बजट में किया गया है।
  • वर्ष 2021-22 के दौरान ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से रोपड़, धर्मकोट, मुल्लांपुर और जीरा में 25 बस स्टैंड का निर्माण और डेढ़ सौ करोड़ की लागत से पीआरटीसी और पनबस के लिए 500 नई बसों की खरीद होगी।
  • विश्वविद्यालयों की ग्रांट के लिए 1 हजार 64 करोड़ का प्रावधान किया है, जिसमें से 90 करोड़ पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी पर खर्च होंगे। गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के लिए 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • 350 करेाड़ रुपए मिड-डे मील पर खर्च किए जाएंगे। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 60 करोड़ का बजट, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 750 करोड़, 140 करोड रुपए डिजिटल एजुकेशन के लिए होंगे।
  • स्कूल शिक्षा के लिए 11161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सूबे में 14 हजार 64 स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे। 14 हजार स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम का ऑप्शन दिया गया।
  • पंजाब के गांवों में गरीब बस्ती, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और श्मशान घाट के लिए रास्ते बनाए जाएंगे। इसके लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
  • सदन में मौजूद दोनों अकाली विधायक लखबीर सिंह लोधी नंगल और दिलराज सिंह भिंडर चुपचाप ही सदन से उठकर चले गए।
  • पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की।
  • जालंधर, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, मानसा, बरनाला और अमृतसर में वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल स्थापित करने का प्रस्ताव। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का आवंटन।
  • गरीब वर्ग के लिए लागू मासिक पेंशन 1 जुलाई 2021 से 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है।
  • बजट में खेती किसानी के लिए भी बहुत कुछ रखा गया है। चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
  • पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। पंजाबी हिंदी उर्दू भाषाओं के
  • मृतक लेखकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव भी है।
  • मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपये की लागत से सब्जियों का उत्कृष्ट सेंटर स्थापित होगा।
  • मोहाली में रीजनल वायरोलॉजी सेंटर स्‍थापित होगा और केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।
  • खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • राज्‍य में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए बजट में 7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • गुरदासपुर के कलानौर में पंजाब गन्ना अनुसंधान विकास संस्थान की स्थापना होगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दिसंबर 2021 तक पूरा होगा निर्माण।
  • बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। बजट में 3780 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान। इस साल 1114 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • बजट में मनप्रीत बादल ने पंजाब साहित्य रत्न पुरस्कार की राशि दोगुनी करने की घोषणा की है। अब यह राशि 10 लाख से बढ़कर अब 20 लाख रुपये हो गई है।
  • वित्‍तमंत्री ने सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं क्लास की छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया। युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं।
  • शिरोमणि पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई गई है। यह राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
  • किसानों की कर्जमाफी के लिए 2021-22 के बजट में बजट 1712 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 1186 करोड़ रुपए से 1.83 लाख किसानों को तो 526 करोड़ से खेत मजूदरों के कर्ज माफ किए जाएंगे।
  • पटियाला सरकारी मेडिकल कॉलेज के बुनियादी सुधार के लिए 92 करोड़ का बजट रखा गया है। गुरदासपुर और मलेरकोटला में नए मेडिकल कॉलेज होंगे स्थापित। होशियारपुर में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा।
  • वित्‍तमंत्री ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3882 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कोरोना से लड़ने के लिए साजो सामान पर पंजाब सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए। मेडिकल एजुकेशन का बजट 1008 करोड़ रुपये होगा। पिछले साल से यह 85 फीसदी ज्यादा है।
  • वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बजट पेश करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय के कब्रिस्‍तान बनाने के लिए 5 लाख की ग्रांट मिलेगी। इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • वित्तमंत्री ने बाबा साहब भीम राव आंबडेकर की याद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाने की घोषणा की। यह म्यूजियम 100 करोड़ रुपये की लागत से कपूरथला में 27 एकड़ जगह में बनेगा। इसमें बाबा साहिब की पूरी जीवनी को चित्रों और उनसे जुड़ी यादों में दर्शाया जाएगा।
  • छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी। इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान जट में रखा गया है।
  • शगुन स्कीन की राशि बढ़ाकर 21000 रुपये से 51000 रुपये कर दी गई है।
  • बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 750 रुपये से 1500 रुपये कर दी गई है।
  • कैप्टन सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान भी किया है। पेंशन 7500 रुपए से बढ़ाकर 9400 रुपए कर दी गई है।
  • वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के बजट में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऐलान हुआ। प्रदेश सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियां भी फ्री में सफर कर सकेंगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
  • अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए चलाई जा रही आशीर्वाद स्कीम में दी जाने वाली राशि बढ़ाई गई। अब 21 हजार नहीं, बल्कि 51 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • क्योंकि पंजाब सरकार ने अपना आखिरी बजट महिला दिवस के दिन पेश किया है, इसलिए बजट पेश करने से पहले विधानसभा में महिलाओं के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया।
  • अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल ने अपने पार्टी के विधायकों के निलंबन पर ऐतराज जताया। नेता प्रतिपक्ष ने भी निलंबित सदस्यों को वापस बुलाने की मांग की तो स्पीकर राणा केपी सिंह ने विचार करने का भरोसा दिया है।
  • सदन में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सहित राज्‍य के सभी मंत्री और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के विधायक मौजूद हैं। अकाली दल के सिर्फ दो विधायक मौजूद हैं, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल के विधायकों काे बजट सत्र के लिए निलंबित किया गया है।
  • वहीं बजट पेश करने से पहले विधानसभा के बाहर विपक्षियों का ने जमकर हंगामा किया। वित्तमंत्री के पहुंचने पर लोक इंसाफ पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया।
  • अकाली सदस्यों ने भी विक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में विधानसभा के अंदर जाने से रोके जाने पर हंगामा किया। बवाल बढ़ते देखकर पुलिस बुलाई गई और अकालियों को हिरासत में लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में ले जाया गया।

Leave a Reply

Next Post

बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरिज खान दोषी, 15 को सजा का ऐलान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 08 मार्च 2021। बाटला हाउस एनकाउंंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। उसकी सजा पर फैसला 15 मार्च को आएगा। आरिज खान को दिल्ली पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार किया था। अदालत […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार