छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हो सकती झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 05 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी तंत्र ऐक्टिव होने की संभावना है। आज गुरुवार से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में इन दिनों कभी बादल छाए हुए हैं, तो कभी धूप है। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार से प्रदेश में मानसूनी तंत्र सक्रिय हो गई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश कि गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर दुर्ग और समेत सभी संभागों में झमाझम बारिश हो सकती है।  बीते दिनों बुधवार को राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों अच्छी बारिश हुई। दोपहर दो बजे 15 मिनट तेज बारिश होने के बाद थम गई थी, लेकिन अब मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग पांच सितंबर से प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में हल्की मध्यम बारिश कि संभावना जताई थी। वहीं प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बीते की दिनों से बारिश थम सी गई थी, जिससे रायपुर समेत अन्य जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। रायपुर में झमाझम बारिश से वातावरण ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। 

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में पांच सितंबर से मानसूनी सिस्टम ऐक्टिव होने की संभावना है, जिससे प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार हैं। एक चक्रवती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ाने की संभावना है। यही वजह है कि प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है साथ ही बस्तर संभाग के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।    

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 928.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 04 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1952.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Next Post

'कोरोना महामारी के दौरान दी गई खराब वैक्सीन से अब भी मर रहे लोग', सीएम सोरेन का भाजपा पर आरोप

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रांची 05 सितंबर 2024। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान दिए गए ‘खराब’ टीकों के कारण लोगों की अब भी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष टीके की भारत में अभी भी आपूर्ति की जा […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए