छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हो सकती झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 05 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी तंत्र ऐक्टिव होने की संभावना है। आज गुरुवार से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में इन दिनों कभी बादल छाए हुए हैं, तो कभी धूप है। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार से प्रदेश में मानसूनी तंत्र सक्रिय हो गई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश कि गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर दुर्ग और समेत सभी संभागों में झमाझम बारिश हो सकती है।  बीते दिनों बुधवार को राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों अच्छी बारिश हुई। दोपहर दो बजे 15 मिनट तेज बारिश होने के बाद थम गई थी, लेकिन अब मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग पांच सितंबर से प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में हल्की मध्यम बारिश कि संभावना जताई थी। वहीं प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बीते की दिनों से बारिश थम सी गई थी, जिससे रायपुर समेत अन्य जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। रायपुर में झमाझम बारिश से वातावरण ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। 

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में पांच सितंबर से मानसूनी सिस्टम ऐक्टिव होने की संभावना है, जिससे प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार हैं। एक चक्रवती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ाने की संभावना है। यही वजह है कि प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है साथ ही बस्तर संभाग के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।    

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 928.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 04 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1952.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Next Post

'कोरोना महामारी के दौरान दी गई खराब वैक्सीन से अब भी मर रहे लोग', सीएम सोरेन का भाजपा पर आरोप

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रांची 05 सितंबर 2024। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान दिए गए ‘खराब’ टीकों के कारण लोगों की अब भी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष टीके की भारत में अभी भी आपूर्ति की जा […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च