छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
जयपुर 08 सितंबर 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नवनिर्मित ‘पत्रिका गेट’ का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब कोठारी रचित ‘संवाद उपनिषद्’ और ‘अक्षर यात्रा’ का विमाचन भी वर्चुअली किया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। जयपुर एयरपोर्ट को वॉलसिटी से जोड़ने वाले जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर बने इस गेट को पूरे राजस्थान की कला, संस्कृति और वास्तुशिल्प को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के मिशन अनुपम के तहत राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की उपस्थिति मजबूत हुई है , ऐसे में भारतीय मीडिया को भी ‘ग्लोबल’ होने की जरूरत है।
जहवार सर्किल पर बना है गेट
पिंक सिटी जयपुर के बेजोड़ स्थापत्य में पहले से ही 8 दरवाजे मौजूद हैं। जयपुर की बसावट के समय से यहां 7 दरवाजे कृष्णपोल (किशनपोल), चांदपोल, सूरजपोल, गंगापोल, शिवपोल (सांगानेरी गेट), घाटगेट और जोरावर सिंह गेट अस्तित्व में हैं। सवाई मानसिंह ने शहर में आठवां यानी चौड़ा रास्ता का न्यूगेट बनवाया था।
इन सभी दरवाजों की अपनी पहचान और अपनी महत्व रहा है। इन्हीं दरवाजों की परिकल्पना के साथ अब जयपुर में यह नौवां दरवाजा बनाया गया है। जवाहर लाल नेहरू रोड पर स्थित जवाहर सर्किल पर यह गेट बनाया गया है। हालांकि इस का नाम ही गेट, शहर के अन्य दरवाजों की तरह इसके नीच से रास्ता नहीं जहां से वाहन आ-जा सकें।