छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 28 अक्टूबर 2024। एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा पार्षदो ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बैठक में कोई कामकाज नहीं होने दिया। पार्षद लगातार मेयर चुनाव कराने की मांग करते रहे है। इस दौरान मेयर ने उनको शांत होने के लिए बोला। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि नवंबर महीने में होने वाली सदन की बैठक में मेयर चुनाव कराया जाएगा। इसके बावजूद भाजपा पार्षद नहीं माने और वे नारेबाजी करते रहे। लिहाजा मेयर ने एजेंडा पास करा कर बैठक स्थापित कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि सदन की बैठक 11 बजे शुरू होनी थी। सदन के अंदर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आ चुके हैं। मगर अभी तक मेयर नहीं पहुंची। तो भाजपा पार्षद लगातार मेयर चुनाव कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की।कर रहे हैं।