
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 25 दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानि की रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की। ये छात्र भारत सरकार के ‘वतन को जानो-यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2023’ के तहत जयपुर, अजमेर और नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, बातचीत के दौरान, पीएम ने छात्रों से उनके ट्रैवल एक्सपीरियंस और उनके द्वारा देखे गए प्रतिष्ठित स्थानों के बारे में पूछा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में समृद्ध खेल संस्कृति पर चर्चा के अलावा क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में उनकी भागीदारी के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि “छात्रों का उत्साह और ऊर्जा वास्तव में सराहनीय है।
छात्रों के साथ पीएम देश द्वारा इस साल हासिल की कुछ उपलब्धियां जैसे- चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 मिशन की सफलता, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने योग के फायदों के बारे में भी बात की और छात्रों से इसका रोजाना अभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और देश को साफ-सुथरा बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा की।