पीएम मोदी बोले- कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा देश का हर घर, दिवाली की खुशियों को देख जताया संतोष

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 11 नवंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव के आगाज पर सोशल मीडिया पर लिखा कि आज देश का हर घर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा है। दिवाली के मौके पर वोकल फॉर लोकल मुहिम को अपनाने और हर घर में रोशनी के पर्व की खुशियों को देख मोदी ने संतोष जताया। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे इन योजनाओं से घरों में खुशहाली आई। मायगॉवइंडिया पर ‘हर योजना है उपहार, देश मना रहा त्योहार’ पोस्ट में दिखाया गया कि कैसे उज्ज्वला योजना से घर की महिलाओं की रसोई से धुआं बाहर गया और रौनक आई। अब ये महिलाएं घर पर त्योहारों की मिठाई बिना किसी मुश्किल बनाती हैं। कैसे मुद्रा योजना की मदद से छोटे-छोटे कारोबार साकार हुए और घर के मुखिया अपने परिवार की खुशहाली सुनिश्चित कर पाए। यही नहीं, आयुष्मान भारत जैसी योजना से स्वास्थ्य की चिंताएं दूर हुईं और लोगों को मुफ्त इलाज का वरदान मिला। यूपीआई की देन से सिर्फ एक टच से शगुन अपने शुभचिंतकों के खातों में पहुंचा और कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खातों में पहुंचने से उनके चेहरे पर मुस्कान खिली। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि कैसे एक आईडिया स्टार्टअप का रूप लेता है और सैकड़ों लोगों को रोजगार देता है। वीडियो में दिखाया गया कि इन कल्याणकारी योजनाओं और वोकल पर लोकल मुहिम से लोगों की दिवाली में रौनक आई।

आत्मनिर्भर भारत को मजबूती दे यह त्योहार
बायोकॉन चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ की पोस्ट के जवाब में मोदी ने लिखा, आइए इस दिवाली को 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत से रोशन करें। यह उद्यमियों की रचनात्मकता और अथक भावना के कारण हम वोकल फॉर लोकल हो सकते हैं और भारत की प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं। ईश्वर करे यह त्योहार आत्मनिर्भर भारत को मजबूती दे!

नमो एप पर सेल्फी साझा करें
मोदी ने कहा, स्थानीय उत्पाद खरीदने क हमारे छोटे से प्रयास से लघु और सीमांत घरेलू उद्योगों का समर्थन किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से नमो ऐप पर स्वदेशी उत्पादों के साथ सेल्फी साझा करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का भी आग्रह किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को ‘रामराज्य’ की आधारशिला बताया था। योगी की टिप्पणी केंद्र व राज्य की कल्याण योजनाओं के संयुक्त प्रयास और सहयोग के महत्व को रेखांकित करती हैं।

Leave a Reply

Next Post

विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ेंगे बाबर आजम! अपने भविष्य पर इन दिग्गजों से ले रहे सलाह

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कराची 11 नवंबर 2023। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत से लौटने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइल का रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ असंभव सा कार्य करना है। सिर्फ […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ