सुप्रीम कोर्ट: जजों की नियुक्ति तबादले में नहीं होने देंगे तीसरे पक्ष का दखल, कहा- केंद्र की भूमिका बहुत कम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 फरवरी 2023। सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति व तबादलों में हो रही देर पर नाराजगी जताते हुए केंद्र से दो टूक कहा कि इस प्रक्रिया में किसी तीसरे पक्ष का दखल नहीं होने देंगे। शीर्ष अदालत ने कहा, जजों के एक हाईकोर्ट से दूसरे हाईकोर्ट में तबादले में देरी का सवाल ही नहीं उठता जबकि सरकार की इसमें बहुत कम भूमिका है। जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एएस ओका ने कहा कि हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने एक जज के नाम की सिफारिश की थी। अब तक फैसला नहीं हुआ। संबंधित जज 19 दिनों में पद छोड़ने जा रहे हैं। क्या आप चाहते हैं कि वह चीफ जस्टिस बने बिना ही सेवानिवृत्त हो जाएं? वेंकटरमणी ने कहा कि इसकी जानकारी है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इस पर पीठ ने कहा, कभी-कभी नामों को रातोंरात मंजूरी दे दी जाती है, तो कभी-कभी इसमें बहुत समय लगता है। इसमें एकरूपता नहीं होती है। याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा, कुछ मामलों में कॉलेजियम के नाम दोहराने के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं की गई है।

भूषण ने कहा, कानून के अनुसार सरकार के पास उन लोगों को नियुक्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जिनके नाम दोहराए गए हैं। यह इस तरह नहीं चल सकता। एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पेश एक वकील ने कहा, अदालत पर ‘अदालत के बाहर हमला’ किया जा रहा है। इस पर जस्टिस कौल ने कहा, हम इसके अभ्यस्त हैं … हम इसे संभालने के आदी हैं। निश्चिंत रहें, यह एक चरण से परे, हमें परेशान नहीं करता है। यह अलग-अलग प्राधिकारियों को देखना है कि क्या उचित है और क्या अनुचित। पीठ इस मामले में अब 13 फरवरी को सुनवाई करेगी।

मामला 2: धर्मांतरण रोधी कानूनों के खिलाफ 21 याचिकाओं के स्थानांतरण की मांग पर केंद्र समेत 6 राज्यों को नोटिस
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शादी के लिए धर्मांतरण रोकने के लिए बने राज्यों के कानून के खिलाफ 21 मामलों को सुप्रीम कोर्ट स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र व छह राज्यों से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने कहा, हम अंतिम दलीलें शुरू नहीं कर रहे क्योंकि कई याचिकाओं में नोटिस जारी नहीं किए गए थे। एक बार सभी पक्षों के जवाब रिकॉर्ड में आ जाने के बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी। पीठ अब तीन हफ्ते बाद इस मामले में सुनवाई करेगी।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ व जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने जमियत- उलमा-ए-हिंद की याचिका पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को जवाब दाखिल करने को कहा। याचिका में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में लंबित छह, इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और झारखंड हाईकोर्ट में तीन-तीन और कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट स्थानांतरित करने की मांग की गई। इन सभी याचिकाओं में संबंधित राज्यों के कानून को चुनौती दी गई है। पीठ ने कहा, अब तक जिनमें कोई नोटिस जारी नहीं हुए हैं उनसे जवाब मांगा जाए। इसमें स्थानांतरण याचिका को भी शामिल किया जाए।

सिंगापुर के चीफ जस्टिस मेनन सीजेआई चंद्रचूड़ की पीठ में बैठे
सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के साथ बैठे। सिंगापुर में 2012 से चौथे मुख्य न्यायाधीश मेनन शनिवार को होने वाले सुप्रीम कोर्ट की 73वीं वर्षगांठ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ‘बदलते विश्व में न्यायपालिका की भूमिका’ पर व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम को जस्टिस एसके कौल और चीफ जस्टिस भी संबोधित करेंगे। भारत के सुप्रीम कोर्ट की 28 जनवरी, 1950 को स्थापना हुई थी।

Leave a Reply

Next Post

नासा-इसरो की साझा सैटेलाइट भारत रवाना करने से पहले अमेरिका में समारोह, वैज्ञानिकों ने दीं शुभकामनाएं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कैलिफोर्निया 04 फरवरी 2023। नासा-इसरो द्वारा बनाए जा रहे साझा उपग्रह NISAR का निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। यानी कहा जाए तो  इसके भारत रवाना होने में बस कुछ ही दिन और रह गए हैं। वैज्ञानिकों ने इस उपग्रह को सफलतापूर्वक भारत रवाना […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए