पेगासस जासूसी कांड की रिपोर्ट में केंद्र घेरे में, 29 में से पांच फोन मिला मालवेयर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 25 अप्रैल 2022। बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति ने आज अपनी रिपोर्ट शीर्ष कोर्ट में पेश कर दी। कमेटी ने 29 मोबाइल फोन की जांच की थी। इसमें से पांच में उसने मालवेयर सॉफ्टवेयर पाया है। हालांकि, यह तय नहीं हो पाया कि यह पेगासस ही है। कमेटी ने  तीन भागों में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की। इसके एक हिस्से में कहा गया है कि नागरिकों की निजता के अधिकार की रक्षा के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। कमेटी ने पांच मोबाइल की जांच में मालवेयर पाया है, हालांकि, यह तय नहीं हो पाया कि यह पेगासस सॉफ्टवेयर ही है।

रिटायर्ड जस्टिस रवींद्रन की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। जबकि अन्य रिपोर्टों का संशोधित हिस्सा संबंधित पक्षकारों को देने की याचिका पर विचार किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि जस्टिस रवींद्रन की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट सामान्य स्वरूप की है। शीर्ष कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कमेटी ने कहा है कि तकनीकी जांच समिति को 29 फोन दिए गए थे। पांच में मालवेयर सॉफ्टवेयर यानी बाहरी वायरस या सॉफ्टवेयर होने का अंदेशा है। ये पेगासस सॉफ्टवेयर ही हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। कमेटी ने शीर्ष कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कुछ अहम सिफारिशें भी की हैं। रिपोर्ट का कुछ हिस्सा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 

केंद्र ने किया जांच में सहयोग
पेगासस जासूसी कांड  की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तकनीकी व सुपर वाइजरी कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केंद्र सरकार ने जांच में सहयोग नहीं किया। शीर्ष कोर्ट अब इस मामले में चार सप्ताह बाद आगे सुनवाई करेगी।  सुनवाई करने वाली पीठ में कल सेवानिवृत्त हो रहे सीजेआई एनवी रमण के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली भी मौजूद थे। तीन हिस्सों वाली जांच रिपोर्ट के एक हिस्से में निजता की रक्षा के कानून बनाने और देश की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की सिफारिश की गई है। 

पिछले साल दिया था जांच का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 27 अक्तूबर को देश के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा इस्राइली कंपनी के पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल के आरोपों की जांच का आदेश दिया था। जासूसी के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसमें साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, नेटवर्क और हार्डवेयर क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ शामिल थे। उन्हें पूछताछ, जांच और यह निर्धारित करने के लिए कहा गया था कि क्या पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल देश के नागरिकों की जासूसी के लिए किया गया था? कमेटी की निगरानी यानी सुपरविजन का जिम्मा जस्टिस रवींद्रन को दिया गया था। 

Leave a Reply

Next Post

कर्नाटक में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी जीप, नौ श्रमिकों की मौत, 13 घायल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बेंगलुरू 25 अगस्त 2022। कर्नाटक से  गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर मिली है। एक जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में नौ श्रमिकों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।  यह हादसा तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए