कोरिया में फिर आया भूकंप, चरचा माइंस के ब्लास्ट का माना जा रहा असर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

सरवर अली/कोरियाः 28 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ के कोरिया में आज फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. अभी तक भूकंप से बड़े नुकसान की खबर नहीं है. वहीं रात लगभग एक बजे के करीब बैकुंठपुर की चरचा माइंस में भी एयर ब्लास्ट की खबर है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. माना जा रहा है कि ब्लास्ट के असर के चलते ही भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

छत्तीसगढ़ के कोरिया में आज 29 जुलाई 2022 को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है. भूकंप के ये झटके चरचा कालरी क्षेत्र में रात 12 बजकर 58 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.3 रही थी. 11 जुलाई को आए भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से उत्तर पश्चिम से 16 किलोमीटर दूरी पर था. आज आए भूकंप से हल्के नुकसान का अंदेशा है. इस तीव्रता के भूकंप से मिट्टी के मकानों को नुकसान हो सकता है. हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना या बड़े नुकसान की खबर नहीं है. 

चरचा माइंस में बड़ा हादसा

वहीं एसईसीएल की चरचा आर ओ माइंस में भी एयर ब्लास्ट की खबर है. इस धमाके के चलते इसकी चपेट में आए लोग हवा में करीब 8-10 मीटर हवा में उछल गए. घायल कर्मचारियों को रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके में घायल कर्मचारियों में से 3 की हालत गंभीर है और उन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है. माइंस में धमाके की घटना रात करीब एक बजे के करीब पैनल नंबर 101 की है. एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया का यह मामला है. माना जा रहा है कि खदान में हुए ब्लास्ट के असर से ही कोरिया में भूकंप आया.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि चर्चा माइंस के रीजनल अस्पताल में डॉक्टरों और दवाईयों की कमी देखी गई. जिसके चलते गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ा. कुछ दिन पहले रीजनल अस्पताल की जांच भी हुई थी, जिसमें रीजनल अस्पताल में कमी का पता चला था लेकिन अभी तक भी स्थिति में सुधार नहीं हो सका. 

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री बघेल ने चरचा कालरी क्षेत्र में आए भूकंप से घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिये निर्देश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 29 जुलाई 2022 । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।    गौरतलब है कि गत रात्रि माइनिंग क्षेत्र का […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार