अब 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में हिस्सा ले सकें ये आठ निर्वाचित सदस्य
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
पटना 22 नवम्बर 2020। बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित आठ सदस्यों को रविवार को परिषद के सभागार में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई। बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अवधेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में नवनिर्वाचित विधान पार्षदों शपथ दिला।
इन विधान पार्षदों ने ली शपथ
नवनिर्वाचित विधान पार्षदों नीरज कुमार, मदन मोहन झा, देवेश चंद्र ठाकुर, नवल किशोर यादव, केदार नाथ पांडेय, एन. के. यादव, सर्वेश कुमार और संजय कुमार सिंह को सदन के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर बिहार विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
चुनाव में यहां से जीत की थी दर्ज
बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की इन चार-चार सीटों के लिए पिछले 22 अक्टूबर को हुए मतदान के मतगणना का काम जो 12 नवंबर को शुरू हुआ और 13 नवंबर की देर रात समाप्त हुआ था। जदयू के नीरज कुमार और देवेश चंद्र ठाकुर, भाजपा के एन के यादव और नवल किशोर यादव, भाकपा के केदरनाथ पांडेय और संजय कुमार सिंह और कांग्रेस के मदन मोहन झा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। जबकि दरभंगा स्नातक क्षेत्र से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी के करीबी दिलीप चौधरी अपनी सीट नहीं बचा पाए और निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार के हाथों 15,595 की तुलना में 22,549 मतों से पराजित हो गए।
विधानसभा सत्र से पहले शपथ लेना था जरूरी
बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाना जरूरी था, ताकि 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में वे हिस्सा ले सकें। नए सदस्यों में जदयू, भाजपा और भाकपा के दो-दो जीतकर आए हैं, जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय की भी जीत हुई है।