प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, वैक्सीनेशन बढ़ाएं, माइक्रो कंटेटमेंट जोन बनाएं, बैठक में शामिल नहीं हुए भूपेश और ममता

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 17 मार्च 2021। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमें वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर देना होगा। गांव में कोरोना बढ़ा तो परेशानी होगी, इसलिए राज्य बंदिशें अपने हिसाब से तय करें। हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोगों में दहशत न फैले। उन्होंने कहा- हमें वैक्सीन की बर्बादी रोकनी होगी, उनकी एक्सपायरी डेट देखनी होगी। जो वैक्सीन पहले आई, उसका उपयोग पहले होना चाहिए।

इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए, लेकिन ममता ने बंगाल से ही PM मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को वैक्सीन नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में PM मोदी ने मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई। उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने झूठ बोला। बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।

हम उन चुनिंदा देशों में शामिल, जहां कोरोना से मृत्युदर सबसे कम

PM मोदी ने कहा कि भारत में 96 प्रतिशत से भी ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। हमारा देश उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां मृत्युदर सबसे कम है। कोविड-19 से प्रभावित ज्यादातर देशों में कोरोना की कई वेव आई हैं। हमारे देश के कुछ राज्यों में भी अब संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्रियों ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर के 70 जिलों में पिछले सप्ताह से कोरोना मामलों की तादाद 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है। यदि इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में ये पूरे देश में ऐसे मामले दिख सकते हैं। हमें कोरोना की दूसरी वेब को तुरंत रोकना होगा।

मुख्यमंत्रियों के साथ PM की मीटिंग की 5 खास बातें

1. प्रधानमंत्री ने कुछ इलाकों में कोरोना की टेस्टिंग कम होने पर चिंता व्यक्त की।
2. यदि जरूरत पड़ती है तो हमें माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाने चाहिए।
3. हमें ऐसा माहौल नहीं बनाना है, जिससे डर का माहौल पैदा हो।
4. सरकारें लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।
5. कोरोना महामारी के बीच हमें लोगों की मुसीबतों को कम करना है।

Leave a Reply

Next Post

अडानी की संपत्ति जैक मॉ सेे ज्यादा, अब 25वें नंबर पर, अंबानी विश्व के 10वें सबसे अमीर

शेयर करे50.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ जैक मा 26वें स्थान पर खिसके छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 17 मार्च 2021। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में चीन के जैक मा से आगे निकल गए हैं।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी 50.9 अरब डॉलर की […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए