दंगल टीवी के शो “रंग जाऊं तेरे रंग में” में सृष्टि और ध्रुव की ग्रैंड शादी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

मुंबई 20 जनवरी 2022। दर्शकों के बीच बेपनाह लोकप्रिय जनरल एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी का नया धारावाहिक “रंग जाऊं तेरे रंग में” बहुत ही कम समय मे ऑडियंस के बीच अपनी एक जगह बना चुका है। शो में अब शादी विवाह का माहौल आ गया है। सृष्टि और ध्रुव की शादी हो रही है। इस पारिवारिक शो के चौबे और पांडेय परिवार के सभी लोग काफी उत्साहित हैं। शादी की ख़ास तैयारियां की गई हैं। काफी भव्य रूप से इस शादी का सीक्वेंस शूट किया गया। बैंड बाजा बारात, रौशनी, जगमगाहट, सेलिब्रेशन, डांस, सबके चेहरे पर उत्साह, खुशी का माहौल है। इस शो में पाण्डेय परिवार के काशीनाथ पांडेय की भूमिका निभा रहे सुदेश बेरी अपने बेटे की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। शेरवानी और पगड़ी पहने अपने ग्रैंड कॉस्ट्यूम में काफी स्मार्ट दिख रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ही खुश हूं, मेरे बेटे की शादी है। मैं अपने बेटे ध्रुव के लिए सृष्टि जैसी लड़की ही चाहता था। सृष्टि एक ऐसी लड़की है जो पूरे परिवार को एक साथ रखना जानती है और घर में वह और प्यार लाएगी। काफी बड़े पैमाने पर शादी की तैयारियां की गई हैं लेकिन टीवी सीरियल की शादी है तो उसमें कुछ ट्विस्ट भी होगा, मगर उसके लिए आपको दंगल टीवी पर रंग जाऊं तेरे रंग में देखना होगा। आपको बता दें कि रंग जाऊं तेरे रंग में 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ है और इतने कम वक्त में यह दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बनने में कामयाब हो गया है। तो दर्शक अब सृष्टि और ध्रुव की मधुर कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि शादी के जश्न का उत्साह शो की पूरी कास्ट के चेहरे पे है।

ध्रुव पांडे की भूमिका निभाने वाले करम राजपाल दूल्हे के कॉस्ट्यूम में बहुत ही डैशिंग लग रहे थे, उन्होंने कहा कि “शादी का यह सीक्वेंस वाकई सेट पर बहुत उत्साह लेकर आया है। हम सभी शादी के खास कपड़ों में तैयार हुए हैं और इसका मजा ले रहे हैं। हम जब बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे तो हमारा स्वागत बड़े अच्छे से किया गया, काफी एक्साइटमेंट है। ध्रुव सृष्टि से शादी करने के लिए उत्सुक है। वह अपने पिता की पसंद को अपनी पसन्द बनाकर आगे बढ़ रहा है और सोचता है कि सृष्टि हमारे परिवार के रंग में अच्छी तरह से रंग जाएगी। शादी में कुछ ड्रामा भी होने वाला है मगर उसके लिए आपको दंगल टीवी पर यह शो देखना होगा। काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ आने वाला है जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगा। एक सीन करके हमने काफी एन्जॉय किया जब लड़की वाले लड़के वालों को गालियां देते हैं, यह दरअसल शादी की एक रस्म है जिसके बारे में मुझे भी नही पता था।
शो में सुरेंद्र चौबे का किरदार कर रहे चैतन्य अदीब ने बताया कि काफी खुश हूं कि बड़ी जद्दोजहद के बाद हमें अच्छा दूल्हा मिल गया है और हमारी बड़ी बेटी का घर बसने जा रहा है। ध्रुव के छोटे भाई अभिषेक पांडे की भूमिका निभा रहे उदित शुक्ला ने बताया कि भैया की शादी है, हम सब काफी खुश हैं। खूब नाचते हुए बैंड बाजा के साथ बारात लेकर आए हैं। 15 जगह बात न बनने के बाद बड़े भाई का घर अब बसने जा रहा है। लेकिन यह है तो टीवी की शादी, सीरियल्स में शादी के दौरान ड्रामा होता है, आपको वेट करना होगा और दंगल टीवी पे यह शो देखना होगा।
सृष्टि की छोटी बहन धानी चौबे का रोल कर रही मेघा रे कलरफुल कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत और काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने बताया कि मेरी दीदी की शादी हो रही है तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड धानी ही है। क्योंकि दीदी के मेकअप से लेकर उनके ड्रेस से लेकर घर को सजाने तक का काम मैंने ही किया है। मेरी दीदी जिस परिवार में जाने वाली हैं पाण्डेय परिवार बहुत ही अच्छा है इसलिए हम सब खुश हैं।लेकिन टीवी सीरियल का वेडिंग सीन है, ध्रुव और सृष्टि की शादी में भी कोई ड्रामा हो सकता है उसके लिए आपको दंगल टीवी पे रंग जाऊं तेरे रंग मे देखना होगा जो सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाता है। इस शो में चैतन्य अदीब सुरेंद्र चौबे, हिमाक्षी उज्जैन गीता चौबे के रूप में, केतकी कदम सृष्टि चौबे और मेघा रे धानी चौबे के रूप में हैं। वहीं पांडे परिवार में, सुदेश बेरी ने काशीनाथ पांडे, करम राजपाल ने ध्रुव पांडे, उदित शुक्ला ने अभिषेक पांडे, उर्वशी उपाध्याय ने रूपा पांडे, मीरा मीर ने चाची की भूमिका और दीक्षा धामी ने पूजा पांडे की भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Next Post

मध्यप्रदेश : नई आबकारी नीति में सस्ती हुई शराब, विपक्ष के निशाने पर आईं उमा भारती

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           भोपाल 20 जनवरी 2022 । मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति के सियासी मायने हैं. सरकार ने शराब सस्ती कर दी. ये और बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले साल कहा था कि वो 15 जनवरी 2022 तक शराबबंदी करवाएंगी, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगी. […]

You May Like

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साहित, कहा- जनता कांग्रेस को जिताने का बना चुकी है मन…....|....छत्तीसगढ़ के 11 सौ लोगों ने अमरनाथ जाने कराया पंजीयन....|....राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा प्रियंका और सोनिया रहीं मौजूद....|....इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रही कार नाले में गिरी, छह लोग घायल, हादसे में दो की हालत गम्भीर....|....घोटाले में नौकरी खोने वाले शिक्षकों की मदद के लिए अलग कानूनी सेल बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी का एलान....|....आबकारी नीति घोटाला: हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर ED-CBI को जारी किया नोटिस....|....किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते शताब्दी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द....|....भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजन का निधन....|....कबीर सिंह फेम सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के करकमलों से डी.के. सोनी को नोटेबल आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एंड सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड....|....आगरा में तीसरे चरण के मतदान से पहले बवाल, पथराव के बाद आगजनी; फायरिंग में घायल हुई महिला