लोन का किस्त जमा करने आए एसईसीएल कर्मी के बैग से 2.11 लाख पार, बैंक में बैग खोला तो गायब मिले पैसे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

बिलासपुर 17 अक्टूबर 2022। बिलासपुर में एसईसीएल कर्मी के बैग से 2 लाख 11 हजार रुपए पार कर दिया गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, एसईसीएल कर्मी कोरबा से लोन का किस्त जमा करने आए थे। तभी रास्ते में उनके बैग से किसी ने पैसे पार कर दिए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के दीपका स्थित ऊर्जा नगर गेवरा कॉलोनी निवासी दीपक तिवारी एसईसीएल के वर्कशॉप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 14 अक्टूबर को दीपका के यूको बैंक से तीन लाख 50 हजार रुपए और 15 अक्टूबर को अपने एटीएम कार्ड से 11 हजार रुपए निकाले थे। तीन लाख 61 हजार रुपए लेकर वे बीते शनिवार की सुबह सवा 10 बजे प्रगति नगर चौक से बस में सवार होकर बिलासपुर आ रहे थे।

किस्त जमा करने खोला बैग तो गायब मिले रुपए
दीपक तिवारी दोपहर पौने एक बजे नेहरु चौक पहुंचे, जहां से बस से उतर कर मंगला चौक जाने के लिए ऑटो में सवार हो गए। मंगला चौक में ऑटो से उतर कर दोपहर सवा 1 बजे रियल हैवेन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने किस्त जमा करने के लिए बैग खोलकर देखा, तब उनके होश उड़ गए। बैग में 1 लाख 50 हजार रुपए ही थे। शेष 2 लाख 11 हजार रुपए गायब थे।

बस वाले से की पूछताछ, ऑटो का नहीं चला पता
बैग से रुपए गायब होने के बाद दीपक तिवारी परेशान होकर विरक बस की जानकारी जुटाई। उन्होंने कंडक्टर और हेल्पर से पूछताछ की। लेकिन, रुपयों का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने ऑटो की भी जानकारी जुटाई। लेकिन, ऑटो का कुछ पता ही नहीं चला। आखिरकार, परेशान होकर वे केस दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन थाना पहुंचे।

जांच में उलझी पुलिस को है संदेह
इधर, सिविल लाइन पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में दीपक तिवारी ने बताया कि बैग में तीन लाख 61 हजार रुपए रखे थे, जिसमें से 2 लाख 11 हजार रुपए गायब हुआ है। इस पर पुलिस को दीपक तिवारी पर ही शक है। पुलिस का कहना है कि बैग से रुपए चोरी होते तो सारे रुपए गायब होते। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी की मदद से ऑटो चालक की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर गोलीकांड के बाद हथियारों का जखीरा बरामद, कूलर में छिपाए गए पिस्टल, कट्‌टा और कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बिलासपुर 17 अक्टूबर 2022। बिलासपुर में गोलीकांड के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक युवक अपने घर के कूलर में दो देसी पिस्टल और कारतूस छिपाकर रखा था। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ