नौ दिन में 25 फीसदी बच्चों को लगा टीका, तीन गुना तेजी से बढ़ा टीकाकरण

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 26 मार्च 2022। कोरोना टीकाकरण को लेकर देश के बच्चों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि 12 से 14 साल के बच्चों ने टीका लेने में किशोर से लेकर वयस्क, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों तक को पीछे छोड़ दिया है। इन बच्चों में टीका के प्रति विश्वास इस कदर देखने को मिल रहा है कि नौ दिन के भीतर जहां देश ने 20 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया। वहीं बीते चार दिन से देश में हो रहे टीकाकरण में हर दूसरी खुराक भी इन्हीं को मिल रही है। कोविन वेबसाइट पर ही अब तक इस आयु के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने टीका लेने के लिए अपॉइंटमेंट लिया है जो कुल अनुमानित संख्या की तुलना में करीब 25 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स टीका दिया जा रहा है जिसकी दो खुराक 28 दिन के अंतराल में लेनी जरूरी है। इन बच्चों का टीकाकरण बीते 16 मार्च से शुरू हुआ है। पहले तीन दिन 16 से 18 मार्च तक लगभग सभी राज्यों में बच्चों का टीकाकरण काफी सुस्त रहा। इसकी एक वजह होली का त्योहार भी माना जा रहा था लेकिन इसके बाद स्थिति एकदम से पलट गई।

आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन 16 मार्च को 3.65 लाख बच्चों ने पहली खुराक ली थी। इसके बाद 17 को 5.81 और 18 मार्च को 2.53 लाख बच्चों ने खुराक ली। वहीं होली के ठीक बाद 19 मार्च को 5.50 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ, लेकिन 20 मार्च को रविवार अवकाश के चलते अधिकांश सरकारी केंद्र बंद होने की वजह से 48 हजार बच्चों को ही टीका लग पाया। हालांकि, इसके बाद टीकाकरण की रफ्तार तीन गुना तेजी से बढ़ी क्योंकि 21 मार्च को देश भर में 17.44 लाख बच्चों ने टीकाकरण कराया जो 19 मार्च की तुलना में करीब तीन गुना से भी अधिक है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। देश में एक साल से भी अधिक समय से टीकाकरण चल रहा है। हालांकि उन्होंने बच्चों जैसा उत्साह अन्य किसी वर्ग के टीकाकरण में अब तक नहीं देखा है। इससे पहले 15 से 17 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था। उस दौरान किशोरों में काफी लगाव देखने को मिला लेकिन बच्चों का टीकाकरण उनसे भी काफी आगे निकल रहा है।

अगले महीने तक लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद
देश के अधिकांश राज्यों में जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के तहत स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी एक अप्रैल से स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उम्मीद लगा रहे हैं कि अगले महीने के आखिर तक 12 से 14 वर्ष के बच्चों में एक खुराक का टीकाकरण कम से कम 90 फीसदी से अधिक या फिर 100 फीसदी का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

अगले महीने तक सभी बच्चों को मिल जाएगा सुरक्षा कवच
देश के अधिकांश राज्यों में जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के तहत स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी एक अप्रैल से स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उम्मीद लगा रहे हैं कि अगले महीने के आखिर तक 12 से 14 वर्ष के बच्चों में एक खुराक का टीकाकरण कम से कम 90% से अधिक या फिर 100% का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

देश में एक दिन में कोरोना के 1685 नये मामले, 83 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 83 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले घटकर 21,530 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 4,24,78,087 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 4,30,16,372 मामले सामने आ चुके हैं। 5,16,755 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही दैनिक सक्रियता दर अब 0.24 फीसदी हो गई है।

Leave a Reply

Next Post

कोयला कंपनियों को सीएम सोरेन की धमकी- बकाया भुगतान करें, नहीं तो हम चारों ओर बैरिकेड्स लगा देंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रांची 26 मार्च 2022। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए कोयला कंपनियों पर हमला बोला। उन्होंने धमकी के अंदाज में कहा कि हमने कोयला कंपनियों से राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये (बकाया) भुगतान की मांग की है, और […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!