तीसरे दिन राहुल-रहाणे को खेलनी होगी बड़ी पारी, भारत बनाना चाहेगा 450 का स्कोर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 28 दिसंबर 2021। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और इस वजह से इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीका को दो बार आउट करने की कोशिश करेगा। भारत मैच के तीसरे दिन 450 के करीब स्कोर बनाना चाहेगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका है क्योंकि भारत को अच्छी शुरुआत मिली है। अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है। इसलिए कोहली की इस बार यहां जीत हासिल करना चाहेगी। सेंचुरियन के मैदान पर भारत ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं और दोनों में उसे बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और अब टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे। 

क्या होगी भारत की रणनीति

सेंचुरियन में दूसरे दिन भले ही बारिश हुई हो, लेकिन तीसरे और चौथे दिन पूरा खेल होने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया के पास यह मैच जीतने के लिए तीन दिन हैं। हालांकि पांचवें दिन भी बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत चाहेगा कि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीका को सस्ते में आउट किया जाए। पहली पारी में लीड मिलने के बाद भारत अफ्रीका को फॉलोऑन दे सकता है और दूसरी बार आउट करके मैच जीत सकता है। अगर अफ्रीका फॉलोऑन टाल जाती है तो टीम इंडिया तेजी से रन बनाकर उसे 300 के करीब का लक्ष्य देकर आउट करना चाहेगी। एक स्थिति यह भी हो सकती है कि अफ्रीका फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर जाए और भारत को चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना पड़े। अगर भारत को  बड़ा लक्ष्य नहीं मिलता है तो आसानी से मैच जीत जाएगा। बड़ा लक्ष्य मिलने पर भी मयंक अग्रवाल से लेकर लोकेश राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं। वहीं पुजारा और रहाणे को एक छोर से विकेट बचाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

पंत और पुजारा की जोड़ी आएगी काम

अगर भारत को चौथी पारी में बड़ा लक्ष्य मिलता है तो पुजारा और पंत की जोड़ी काम आएगी। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं। पहले पुजारा क्रीज में खड़े रहकर सिर्फ गेंद खेलते हैं और विपक्षी बल्लेबाजों को थकाते हैं ताकि भारत के ऊपर से हार का खतरा टल जाए। इसके बाद पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता देते हैं। अफ्रीका के खिलाफ भी यह रणनीति अपनाई जा सकती है। 

Leave a Reply

Next Post

इत्र कारोबारी प्रकरण: 50 देशों से पीयूष जैन का कंपाउंड कनेक्शन, छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कानपुर 28 दिसंबर 2021। सुर्खियों में आए कन्नौज के इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन का कारोबार दुनिया के करीब 50 देशों में फैला है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम की छापामारी में इसका खुलासा हुआ। घर, गोदाम और कारखाने से करीब दस देशों का […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए