छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 15 दिसंबर 2024। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति कलर अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी जवानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस अवार्ड का मिलना किसी भी राज्य के लिए गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहुत कम समय में ये अवार्ड हासिल किया है। शाह ने कहा कि वे पिछले 5 साल से नक्सलियों के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि आपके अदम्य साहस, शौर्य और जज्बा को देखकर यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश के बहादुर से बहादुर पुलिस वालों में से एक है। छत्तीसगढ़ के 25 साल में प्रवेश करने से पहले ही या रजत जयंती से पहले ही छत्तीसगढ़ को यह अवार्ड मिला है। यह आपकी लगन और परिश्रम का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस हर क्षेत्र में चौतरफा कार्य कर रही है। चाहे देश को नशामुक्त करना हो या देश से नक्सलियों को मुक्त करने का अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस ने हर जगह दोहरे नहीं बल्कि फर्स्ट दर्जे के हिसाब से काम किया है। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो उसे समय 256 रियासतें थी। देश को एक करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने ऐसा करके दिखाया यह उनके अदम्य साहस का परिचय था। सरदार वल्लभ भाई के अधूरे कार्य को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। धारा 370 को खत्म कर आज कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम किया। आज पूरा देश और मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दे रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार किया और छत्तीसगढ़ राज्य बना। पहले ही चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया और 15 साल तक रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई और आज भी कार्रवाई जारी है। विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जनता की ओर से बीजेपी सरकार पर भरोसा जताए जाने पर शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले ही छत्तीसगढ़ नक्सल से मुक्त होगा। जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा , वैसे ही पूरे देश को नक्सल मुक्त किया जाएगा।