अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने लौह पुरुष के अधूरे सपने को किया पूरा, कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 15 दिसंबर 2024। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति कलर अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी जवानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस अवार्ड का मिलना किसी भी राज्य के लिए गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहुत कम समय में ये अवार्ड हासिल किया है। शाह ने कहा कि वे पिछले 5 साल से नक्सलियों के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि आपके अदम्य साहस, शौर्य और जज्बा को देखकर यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश के बहादुर से बहादुर पुलिस वालों में से एक है। छत्तीसगढ़ के 25 साल में प्रवेश करने से पहले ही या रजत जयंती से पहले ही छत्तीसगढ़ को यह अवार्ड मिला है। यह आपकी लगन और परिश्रम का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस हर क्षेत्र में चौतरफा कार्य कर रही है। चाहे देश को नशामुक्त करना हो या देश से नक्सलियों को मुक्त करने का अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस ने हर जगह दोहरे नहीं बल्कि फर्स्ट दर्जे के हिसाब से काम किया है। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो उसे समय 256 रियासतें थी। देश को एक करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने ऐसा करके दिखाया यह उनके अदम्य साहस का परिचय था। सरदार वल्लभ भाई के अधूरे कार्य को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। धारा 370 को खत्म कर आज कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम किया। आज पूरा देश और मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार किया और छत्तीसगढ़ राज्य बना। पहले ही चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया और 15 साल तक रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई और आज भी कार्रवाई जारी है। विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जनता की ओर से बीजेपी सरकार पर भरोसा जताए जाने पर शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले ही छत्तीसगढ़ नक्सल से मुक्त होगा। जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा , वैसे ही पूरे देश को नक्सल मुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

मंदाकिनी, सुधा चंद्रन, अर्शी खान सहित कई हस्तियां 12वें टाइफा अवार्ड 2024 से सम्मानित

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/(अनिल बेदाग) मुंबई 16 दिसंबर 2024। राज कपूर की फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली’ की ऎक्ट्रेस मंदाकिनी, निर्देशक अकबर खान, अभिनेत्री सुधा चंद्रन, बिग बॉस फेम अर्शी खान, हेमा शर्मा सहित कई हस्तियों की उपस्थिति में परवाज़ मीडिया ग्रुप के शमीम ए खान द्वारा 12वें टाइफा अवार्ड […]

You May Like

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा....|....सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'....|....ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया....|....रायगढ़ में हाथी का कहर, गजराज के हमले से बुजुर्ग की मौत; ग्रामीणों में दहशत....|....देह व्यापार का गोरखधंधा: चुपके से आती थीं महिलाएं, मकान में चल रहा था गंदा खेल; ऐसे सामने आई काली सच्चाई....|....त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; इलाके में घेराबंदी....|....सुप्रीम कोर्ट की ओर से समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं....|....लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल....|....यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग मानवता के हक में हो : प्रो. कुमुद शर्मा....|....सिनेपोलिस ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई; पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया