WPL 2023: ऐसी हो सकती है बैंगलोर-दिल्ली और यूपी वॉरियर्स-गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 05 मार्च 2023। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को धमाकेदार तरीके से देखने को मिला. अब इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मार्च को मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग जहां दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाली हैं, वहीं स्मृति मंधाना के कंधों पर बैंगलोर टीम की कप्तानी रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा एलिसा पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी शानदार मैच विनर खिलाड़ीहैं, जो अपने दम पर खेल को पूरी तरह से पलट सकती हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) की बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. यदि यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है। शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम – शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव।

आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें होंगी आमने-सामने

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यूपी की कप्तानी एलिसा हीली कर रही हैं तो गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी बेथ मूनी के कंधों पर है। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। इस मैच में यूपी की टीम जीत की दावेदार नजर आ रही है। यूपी के पास विदेशी खिलाड़ियों में हीली के साथ सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रैस हैरिस जैसी अच्छी खिलाड़ी हैं। उनके पास दीप्ति शर्मा भी हैं जो मैच का रुख बदल सकती हैं। वहीं, गुजरात की टीम सोफिया, एश्ले गार्डनर जबकि स्नेह राणा, हरलीन दोओल पर निर्भर रह सकती है।

हालांकि, शनिवार को गुजरात को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इस मैच में कई गलतियां कीं। फील्डिंग में टीम का प्रदर्शन लचर रहा था। कई कैच छूट और मिस-फील्डिंग भी हुई। ऐसे में रविवार को टीम को मजबूती से प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के खिलाफ कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट हुई थीं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वह खेलती हैं या नहीं। अगर वह नहीं खेलीं तो गुजरात के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में स्नेह राणा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा/शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस/एल बेल, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी।

गुजरात जाएंट्स: किम गर्थ/बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले/एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।

Leave a Reply

Next Post

प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस, यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तैयार हुई कार्ययोजना

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 05 मार्च 2023। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी उपस्थित रहे। तय हुआ कि आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान के प्रथम चरण के तहत 10 मार्च से […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा