ऑस्ट्रेलिया से हारकर इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, भारत के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 24 नवंबर 2022। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। इस सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला है और कीवी टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत के पास भी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने का मौका बन गया है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर पहला स्थान हासिल कर सकती है। वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच जीतने होंगे। दो मैच जीतने पर भारत और इंग्लैंड के अंक बराबर होंगे, लेकिन रेटिंग प्वाइंट की गणना में भारतीय टीम पीछे रह जाएगी और दूसरे स्थान पर रहेगी। भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत जाता है तो भारत और इंग्लैंड के पास 113 अंक होंगे। इस स्थिति में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, तीनों मैच जीतने पर भारत 116 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। 

इंग्लैंड ने 10 दिन के अंदर गंवाया शीर्ष स्थान
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले, इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर था। इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से पांच अंक आगे थी। हालांकि, लगातार तीन हार के परिणामस्वरूप उन्हें छह अंक गंवाने पड़े। सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पास 113 अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पास 114 अंक हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला। यह टीम एक स्थान की छलांग के साथ 112 रेटिंग अंक हासिल कर चुकी है और रैंकिंग में फिलहाल चौथे स्थान पर है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हटाकर चौथा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान के पास 107 अंक हैं। वहीं, भारत 112 रेटिंग अंक और कुल मिलाकर 3802 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 112 अंक और 3572 रेटिंद अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

Leave a Reply

Next Post

मार्टिन गुप्टिल पर बोले विलियम्सन- उन्होंने संन्यास नहीं लिया, वह अभी और बेहतर होना चाहते हैं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 24 नवंबर 2022। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। टी20 विश्व कप से पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले गुप्टिल टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम […]

You May Like

भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सविता पूनिया की जगह सलीमा टेटे बनीं कप्तान....|....‘झुकना आदिवासियों के DNA में नहीं, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे’, कल्पना सोरेन का भाजपा पर हमला....|....2जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्र की याचिका स्वीकार करने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का फैसला....|....जिला पंचायत सदस्य सहित कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, वित्त मंत्री चौधरी के समक्ष पीएम मोदी के नेतृत्व पर जताया विश्वास....|....मई दिवस पर मेहनतकशों ने निकाली रैली, संविधान, जनतंत्र, एकता और धर्म निरपेक्षता की रक्षा का लिया संकल्प....|....छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को मिला ‘ग्रीन नोबल’, अमरीका में सम्मानित होते ही उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर जयपाल सिंह को किया याद....|....नक्सलियों ने की दो भाईयों की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट....|....'अंधाधुंध निजीकरण से आरक्षण छीन रही मोदी सरकार', तीसरे चरण के मतदान से पहले राहुल ने केंद्र को घेरा....|....इस सप्ताह गुजरात में जुटेंगे भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारक....|....एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया