बिल्हा थाना क्षेत्र में मिर्च पाउडर डालकर बाइक शोरूम में चोरी, ताला तोड़कर 7.5 लाख रुपए ले गए चोर

शेयर करे

पुलिस बोली-मिर्ची की गंध से भटक जाता है डॉग स्क्वायड

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

बिलासपुर 9 अगस्त 2022। बिलासपुर में बाइक शो रूम का ताला तोड़कर चोरों ने धावा बोल दिया और दराज में रखे 7 लाख 70 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। शोरूम का ताला तोड़कर घुसे चोर अपने साथ मिर्च पाउडर लेकर आए थे, जिसे शोरूम में जगह-जगह बिखेर दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने डॉग स्क्वायड को चकमा देने के लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया है। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और तलाश करने CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

बिल्हा निवासी संजय बग्गा व्यवसायी हैं। उनका रायपुर रोड पर संजय मोटर्स के नाम से शो रूम है। रविवार देर शाम शोरूम में ताला लगाकर वह अपने कर्मचारियों के साथ घर चले गए थे। इस दौरान उन्होंने 7 लाख 70 हजार रुपए को लॉकर में छोड़ दिया था। रोज की तरह कर्मचारी मंगलवार सुबह शोरूम पहुंचे, तब सामने शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने संजय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना आला अधिकारियों को दी। इस दौरान TI अंजना केरकेट्‌टा पेशी में बाहर गई थी। लिहाजा, जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ही एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट (ACCU) की टीम को भेजा गया। डॉग स्क्वायड से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ​​​​पुलिस ने शो रूम संचालक से वहां लगे CCTV कैमरे के फुटेज मांगे, तब पता चला कि शोरूम का CCTV कैमरा बंद है। पूछताछ में संचालक ने बताया कि बीते आठ माह से कैमरा खराब पड़ा है।

चोरों ने शो रूम में बिखेर दिया था मिर्च पाउडर
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पूरे शोरूम में मिर्च पाउडर बिखेर दिया था। लॉकर के साथ ही आसपास भी मिर्च पाउडर डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने सर्च डॉग को चकमा के लिए यह तरीका अपनाया होगा। बताया गया कि मिर्ची की गंध से डॉग भटक जाता है।

रोज बैंक में जमा करते थे रुपए
व्यवसायी संजय बग्गा ने पुलिस को बताया कि वह रोज शो में लेनदेन की रकम को बैंक में जमा करा देते थे। शाम को होने वाले लेनदेन की रकम ही उनके पास रहती थी। शनिवार और रविवार को बैंक बंद था। इसके कारण रकम को उन्होंने शोरूम में छोड़ दिया था। शोरूम में बड़ी रकम होने की जानकारी दुकान के कर्मचारियों के अलावा मालिक को ही थी। इससे पुलिस दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

ACCU प्रभारी बोले- संदेहियों की हो रही तलाश
ACCU के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह भी पता चला कि है कि दुकान में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस की टीम CCTV कैमरे की मदद से भी संदेहियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Next Post

अफसरों की लापरवाही से नाराज हुए कलेक्टर, 15 दिन के अंदर मजदूरों का मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने को कहा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           बलरामपुर 9 अगस्त 2022। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला में संचालित मनरेगा के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए मनरेगा के कार्यों में प्रगति नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य में तेजी […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून