छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2021। आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफ़ायर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। जीत के बाद जहां कोलकाता की टीम जश्न में डूब गई वहीं टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को फटकार लगाई गई। दरअसल कार्तिक को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है। हालांकि उस घटना का उल्लेख नहीं किया गया है जिसकी वजह से फटकार लगी है लेकिन रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद कार्तिक को स्टंप उखाड़ते देखा गया था। कार्तिक ने भी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट की तरफ से बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्तूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है। कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है। केकेआर ने दूसरे क्वॉलीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी की थी, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगातार केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर ने 55 रनों की शानदार पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल 2021 का खिताबी मुकाबला अब 15 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, जबकि एलिमिनेटर मैच में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी।